अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : शनिवार की रात को डा. पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने विशेष चैकिंग अभियान के तहत स्वंय ने गश्त के दौरान 3160 व्हीकल चैक किए जिसमें से 497 लोगों के चालान काटे गए। इस दौरान सभी चौकी इंचार्ज, थाना प्रबंधक व क्राइम ब्रांच को सभी वाहनों के अलावा अपराधी किस्म की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए गए जोकि सड़कों पर वाहनों की चैकिंग करते हुए नजर आए।
पुलिस कमिश्नर डा. हनीफ कुरैशी की मानें तो शनिवार की रात को कुल 3160 वाहनों को चेक किए गए जिन -जिन लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था या आरसी नहीं , कोई बिना हेलमेट था व लापरवाही से वहीकल चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 497 चालान काटे गए और 38 गाड़ियों को इंपाउंड की गई हैं। उनका कहना हैं कि इसके अलावा पब्लिक पैलेस पर शराब पीते हुए और अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों खिलाफ व अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा 224 पब्लिक पैलेस भी चैक किए गए। उनका कहना हैं कि इसके अतिरिक्त शहर भर में नाकेबंदी की गई थी इस नाकेबंदी के दौरान विभिन्न मामलों में 31 केस दर्ज कर 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं और उनके पास से 143 शराब की बोतल , एक पिस्टल व नगद 40,360 रूपए बरामद किए गए हैं।