अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के पांच सितारा होटल में ब्रांडेड कंपनी के कपड़े और जूते के नाम नकली जूते और कपड़े जूते बेच रहे दो लोगों को अरेस्ट किया है। जबकि उनका तीसरा साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकली जींस, शर्ट और जूते बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली बीटा-2 पुलिस के कस्टडी में खड़े सरफराज और सोहेब को पुलिस ने साइट फोर स्थित रेडिसन ब्लू होटल में कपड़े और जूतों की सेल लगा कर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली माल बेचने के आरोप में अरेस्ट किया है। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के पांच सितारा होटल में ब्रांडेड कंपनी के कपड़े और जूतों की सेल के लिए विज्ञापन छपवाया गया था, इसमें कहा गया था कि कंपनी के दो पार्टनर के बीच मतभेद होने के कारण ब्रांडेड कंपनियों के माल को सेल लगाकर सस्ते दामों में बेचा जा रहा है। पांच सितारा होटल में ब्रांडेड कंपनी के कपड़े जूतों की सेल का विज्ञापन देखकर लोग झांसे में आए और काफी लोग खरीदारी के लिए पहुंचे. इस बीच किसी ने कंपनी के इस गोरखधंधे की जानकारी दे दी। कंपनी के अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने दो साथी अमनप्रीत व सुमित से पूरे मामले की जांच करवाई। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने बीटा दो कोतवाली पुलिस के साथ होटल में लग रही सेल में जाकर छापा मारा। सरफराज और सोहेब को पुलिस ने मौके से धर दबोचा, जबकि इनका साथी शाकिर अहमद मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने मौके से 188 नकली जूते, 84 नकली शर्ट और 73 नकली जींस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments