अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद ; जुनैद मर्डर केस में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीमों ने पलवल जिले के खाम्बी गांव से शक के आधार पर आधा दर्जन लडकों को हिरासत में लिया। आज तड़के घरों से लड़कों को उठाने के विरोध में में खाम्बी गांव के सैंकड़ों लोग फरीदाबाद क्राइम ब्रांच, सेक्टर -30 में पहुंचे और इस बारे में पुलिस अधिकारीयों से बातचीत की। मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस के अधिकारीयों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि किसी भी निर्दोश को इस केस में फंसाया नहीं जाएगा और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
क्राइम ब्रांच के कार्यालय के बाहर भारी संख्या में नजर आ रहे ये सभी लोग खाम्बी गांव के रहने वाले हैं। जो आज तड़के फरीदबाद पुलिस द्वारा जुनेद मर्डर केस में पूछताछ के उठाए गए युवकों की पैरवी में आए हैं दरअसल 22 जून की रात को दिल्ली से मथुरा जा रहे शटल में चाकूबाजी हो गई थी। बल्लबगढ़ और असावटी के बीच हुई इस चाकूबाजी में खंदावली गांव निवासी जुनैद की मौत हो गई थी, जबकि उसके साथ के दो युवकों को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवा दिया था । इस मामले में घटना के 24 घंटे बाद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । कल पुलिस को इस मामले में मिले सीसीटीवी फुटेज से कुछ मदद मिली और आज पुलिस ने खाम्बी गांव में छापा मारा। गांव के पूर्व सरपंच राजेश शर्मा की माने तो कल रात सोते समय उनके गांव के कई लड़कों को मकानों के दरवाजे तोड़कर उठा लिया गया, जबकि जुनेद मर्डर केस में उनका कोई रोल नहीं नहीं है ।