अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: शराब कारोबार में संलिप्त आरोपितों को अरेस्ट करने गई सूरजकुंड थाने के एसएचओ सोहन पाल पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एसएचओ सोहन पाल के सिर में काफी चोटें लगी हैं। इस हमले के दौरान पुलिस के चंगुल से एक आरोपित को हमलावर छुड़ा कर ले गए। इस मामले में दो महिलाओं सहित कई लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व कातिलाना हमला सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं। सभी आरोपितों को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त आरोपितों संजय व सरजीत , निवासी गांव अनगपुर, सूरजकुंड रोड , फरीदाबाद की तलाश में एसएचओ सूरजकुंड अपनी टीम के साथ आरोपितों के घर जोहडिया मोहल्ला गांव अनंगपुर में पहुंचा था। जैसे ही पुलिस टीम आरोपितों के घर पहुंची तो घर में से दो आरोपित निकल कर भाग गए जिनमें से एक आरोपित सरजीत को पुलिस टीम ने भाग कर पकड़ कर लिया था। पुलिस कस्टडी में आरोपित सरजीत पुलिस के साथ हाथापाई करने लगा और जोर -जोर से चिल्लाने लगा कि जल्दी लाठी-डंडे लेकर आओ , जिस पर 10/12 पुरुष और महिलाएं अपने हाथों में लाठी-डंडे और ईंट पत्थर लेकर आ गए और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया । आरोपित सरजीत के कहने पर आरोपित अशोक ने एसएचओ के सिर में ईट मार दी और अन्य पुलिसकर्मियों को भी लाठी-डंडों से काफी चोटें मारी और आरोपित सरजीत को छुड़ाकर वहां से फरार हो गए। एक आरोपित ने हवलदार सचिन के गले से सोने की चेन झपट ले गया। पुलिस ने आरोपित सरजीत, उसकी मां, भाभी, भतीजे और अन्य कई लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालना एंव पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर आरोपित को छुड़ाने के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। जल्द ही सभी आरोपितों को अरेस्ट किया जाएगा।