अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र स्थित खेड़ा चौगानपुर गांव से पूर्व प्रधान हातम सिंह को कार सवारों ने अगवा करने का प्रयास किया, लेकिन हातम सिंह कार की चाबी छीन ली और शोर मचा दिया। मौके पर एकत्र हुई लोगों की भीड़ ने दो बदमाशों को दबोच लिया और उनकी धुनाई कर दी। एक बदमाश मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने जमीन को लेकर अनिल दुजाना गिरोह पर वारदात कराने का शक जाहिर किया है।
थाना ईकोटेक -3 पर इकट्ठा हुए लोग गांव खेड़ा चौगानपुर के हैं जिन्होंने गांव के ही पूर्व प्रधान हातम सिंह के अपहरण का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया हैं वही अन्य फरार बदमाशो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पूर्व प्रधान का कहना हैं कि पिछले कई दिनों से ये लोग मेरे घर पर आ रहे थे और धमकी दे रहे हैं और अपने आप को दुजाने का बदमाश बता रहे थे। आज इन कार में सवार बदमाशों ने मुझे अपनी गाड़ी में जबर्दस्ती डाल लिया और एक किलोमीटर तक लेकर भी गए उसके बाद जब उनकी गाड़ी आगे टकरा गई तब मैं गाड़ी से भागा हूँ और शोर मचाने पर गांव के लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया हैं। पुलिस ने मुझसे तहरीर ले ली हैं और एफआईआर दर्ज कर रहे है। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित खेड़ा चौगानपुर गांव में पूर्व प्रधान हातम सिंह भाटी के अपहरण का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होने शोर मचा दिया। मौके पर एकत्र हुई लोगों की भीड़ ने दो बदमाशों को दबोच लिया पुलिस के हवाले कर दिया एक बदमाश मौके से भाग निकला। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल यह पता चला है कि ऐमनाबाद में नौ एकड़ जमीन को लेकर पूर्व प्रधान का बिजेंद्र से विवाद चल रहा था। आरोपी अनिल दुजाना गिरोह से जुड़े हो सकते हैं, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, पड़ताल की जा रही है। बिजेंद्र नाम के व्यक्ति से पूर्व प्रधान का जमीन को लेकर विवाद है। इसी को लेकर घटना की जानकारी परिजनों ने दी है। केस दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश किया जा रहा है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments