Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद हरियाणा

रिटार्यड पुलिस इंस्पेक्टर के संग मिलकर एएसआई 1000 गज में बने कोठी पर कब्ज़ा करना चाहता था, झूठे केस दर्ज किए।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल: कोर्ट के आदेश पर थाना मुंडकटी ने सोमवार को थाना उटावड़ में तैनात एक एएसआई के खिलाफ मुकदमा नंबर -329 , दिनांक 18 अक्टूबर -2021 , भारतीय दंड सहिंता की धारा 217, 218, 219 , 221 आईपीसी, 7,8, 13, पीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। इस मामले की आगे की कार्रवाई डीएसपी होडल करेंगें। इस मामले में डीएसपी, होडल सज्जन सिंह का कहना हैं कि इस मुकदमे की अभी जांच करेंगें। जांच में दोषी पाए जाने पर ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। 

शिकायतकर्ता अरुण चौहान ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि वह गांव औरंगाबाद , होडल का रहने वाला हैं, उसकी गांव औरंगाबाद, होडल , जिला पलवल में लगभग एक हजार गज में कोठी हैं,इसी गांव में हरियाणा पुलिस का रिटायर्ड इंस्पेक्टर भी रहता हैं,जिसका परिवार काफी बड़ा हैं,उसकी नियत उसकी कोठी पर कब्ज़ा करने की हैं, इस लिए वह एएसआई भरतपाल के संग मिलकर उसे और उसके परिवार को काफी परेशान किया करता था, कभी उसके पिता महेश कुमार को उठा कर ले जाता था, तो कभी उसके साथ बेहरमी के साथ मारपीट करता था। उसका ये भी कहना  हैं कि रोज के रोज के झड़गे और एएसआई भरतपाल के बेहरहमी की खबर सुन कर हाल चाल जानने के लिए उसकी बुआ संतोष, उम्र 57 साल आई हुई थी,तो एएसआई भरतपाल ने उसके साथ भी बतमीजी की और उसे भी अपने साथ उठा कर ले गया था। उसका कहना हैं कि एएसआई भरतपाल ने रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के साथ मिल कर उसके परिवार को इतना ज्यादा टॉचर किया की वह अपने कोठी को छोड़ कर अपने खेत पर कमरा  बना रहने लगा। उसने उसके खिलाफ एक झूठा मुकदमा,27 मार्च -2018 , भारतीय दंड सहिंता की धारा 307 का दर्ज कर दिया, उसने उससे फोन पर यह बात भी माना हैं कि  तुम्हारे ऊपर जो 307 का मुकदमा झूठा दर्ज किया हैं और उसने उससे रिश्वत के 8 हजार रूपए मांगे जिसका उसके पास रिकॉर्डिंग हैं। उसका कहना हैं कि इसकी शिकायत कई बार उसने पुलिस कप्तान ,पलवल से की पर एएसआई भरतपाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसके बाद उसने रेवाड़ी के आईजी से मुलाकात की और उन्हें आपबीती बताई और उन्हें रिकॉर्डिंग भी सुनाई जिसमें झूठा मुकदमा दर्ज करने और 8000 रूपए रिश्वत मांगने की बात थी। ये सब जानने के बाद उस समय आईजी जो थे उन्होनें एएसआई भरतपाल को सस्पेंड कर दिया और नीचे आगे की कार्रवाई के लिए लिख दिया पर नीचे के ऑफिसर ने सारे मामले को गोल मटौल  कर दिया। उसका कहना हैं कि इसके बाद वह वर्ष -2019 में यह मामला कोर्ट में डाल दिया। जिस पर कल सोमवार को अदालत ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए। इसके बाद थाना मुंडकटी में आरोपित एएसआई भरतपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 217 , 218 , 219 , 221 आईपीसी , 7,8 , 13 पीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं, आगे इस केस की जांच डीएसपी ,होडल सज्जन कुमार करेंगे।     

Related posts

परिवाहन एंव खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने चेकिंग के दौरान रेती चोरी, ओवर लोडिंग के 35 डंपरों को किया पुलिस के हवाले 

Ajit Sinha

सीपी विकास सहित 102 पुलिसकर्मियों ने आज सीपी ऑफिस में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में करवाई आंखों की जांच

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मीडिया विभाग में शरद नवरात्रि के उपलक्ष्य पर सुख – शांति एवं समृद्धि के लिए हवन का आयोजन

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x