अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश भर में आज करवा चौथ पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। आज सुहागिनों ने आज सच धज कर पूरी दिन खाली पेट रह कर अपने सोसायटियो, मंदिरों के प्रांगण में पूजा अर्चना की। इस खबर में प्रकाशित ऊपर के सभी फोटों ओमेक्स the nile सेक्टर-49, गुरुग्राम सोसायटी की हैं, के प्रांगण में सभी सुहागिन सज धज कर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की। इसके नीचे सुहागिनों द्वारा अपने-अपने पतियों को हेलमेट देते हुए की सभी तस्बीरें मथुरा की। इस में और तस्वीरें जैसे जैसे आएगी , इसमें एड कर दी जाएगी।
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
मथुरा: मथुरा में सुहागिनों ने आज करवा चौथ के पावन अवसर पर अपने पतियों को सुरक्षित रखने और उनकी लंबी आयु के लिए हेलमेट भेट की, उनसे वचन लिया की बिना हेलमेट के कभी भी वह अपना दोपहिया वाहन नहीं चलाएंगे. ये मुहिम मथुरा ,उत्तर प्रदेश ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति द्वारा चलाए गए विशेष असर का दमदार असर रहा। इसमें एक साथ मथुरा के 11 तस्वीरें प्रकाशित की गई जिसमें सुहागिनों के द्वारा अपने पति को हेलमेट देते हुए की हैं।