अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने आज पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियो, थाना प्रबंधको एंव प्रभारी चौकी तथा सीआईए यूनिटों की अपराध मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान पुलिस कप्तान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित मामलों का जल्दी से जल्दी निपटारा करे व शिकायतकर्ता की शिकायत लेकर उस पर तुरंत कार्रवाई करें।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि अपने सभी अधिकारियों को पुराने व लंबित मामलों का जल्दी से जल्दी निपटान करें,कोई भी दरखास्त व मुकदमा लंबित न रहे । अनुसंधान अधीन केसों का निपटारा जल्दी से जल्दी करे। चिह्नित अपराधों के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि पर्यवेक्षण अधिकारी घटनास्थल पर स्वयं जाकर अनुसंधानकर्ता को निर्देश दें व गाइडलाइन के अनुसार ही अनुसंधान करवाएं महिला विरुद्ध अपराध व अन्य मामलों में जल्दी से जल्दी कार्रवाई करवाएं ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। चोट शीर्षक अपराधों में 15 दिन के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी करे। यदि कोई झूठा मुकदमा दर्ज करवाता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। चोरी की घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए आदतन वा पूर्व में पकडे गए अपराधियों पर विशेष नजर रखें। मीटिंग में पुलिस कप्तान ने आगे कहा कि अधिकारी पीओ बेल जंपर की जमानत रद्द करवाते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत संपत्ति कुर्क प्रक्रिया को भी सुचारू रूप से चलाएं, स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के तहत अवैध हथियार बरामदगी, मादक पदार्थ बरामदगी के बारे में विशेष अभियान चला कर अधिक से अधिक बरामदगी की जाए साथ ही उसके स्त्रोत का पता लगाया जाए। पुलिस कप्तान ने मीटिंग के दौरान अधिकारियों को कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की कड़ाई से पालन कराने बारे सख्त निर्देश दिए तथा अवहेलना करने वालों के खिलाफ आपदा अधिनियम एवं संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए, पुलिस कप्तान ने स्पष्ट कड़े निर्देश दिए कि जो अधिकारी अपने काम में कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अनिल कुमार, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पलवल, यशपाल सिंह उप पुलिस अधीक्षक शहर पलवल, सज्जन सिंह उप पुलिस अधीक्षक होडल,रतन दीप सिंह बाली उप पुलिस अधीक्षक हथीन, पलवल के अलावा सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी तथा सीआईए प्रभारी मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments