Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

अवैध व नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, 40 लाख रुपये कीमत की शराब व स्प्रिट बरामद, 6 लोग अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने रोहतक जिले के महम में अवैध व नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। फैक्ट्री से 25344 पव्वे व 1716 बोतल अवैध व नकली शराब बरामद हुई है जिसकी स्थानीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये है। इसके अलावा 13000 लीटर स्पिरिट जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है। मौके से नकली शराब बनाने की मशीने व अन्य सामान बरामद हुआ है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मौके से 4 नाबालिग सहित 6 युवकों को काबू किया गया है। युवकों को आज पेश अदालत किया जाएगा। मामलें की गहनता से जांच की जा रही है।
     
पुलिस को सूचना मिली कि महम हिसार बाईपास रोड़ पर स्थित शेरे पंजाब ढाबा के पीछे प्लाट में शैड बनाकर आर.ओ. प्लांट की आड में अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई  करते हुए पुलिस टीम ने आबकारी निरीक्षक को साथ लेकर उक्त प्लाट पर छापेमारी की है। इस दौरान प्लाट में 6 युवक हाजिर मिले जिनमें से 4 नाबालिग मिले जो अवैध रूप से जहरीली व नकली शराब बनाने का कार्य कर रहे थे। सभी युवक जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी पाए गए है। तलाशी लेने पर प्लांट से प्लास्टिक के पव्वा शराब की कुल 528 पेटी है, जो 154 पेटियों में पव्वो पर रोमियो का लेबल लगा हुआ है व 374 पेटियों के पव्वो पर कोई लेबल नहीं है। 143 गत्ता पेटियो में प्लास्टिक की बोतल शराब बिना लेबल के भरी हुई है जो कुल 1716 बोतल है। खाली प्लास्टिक की 880 बोतले, 81660 पव्वे, 5120 गत्ता बण्डल, 12 ढक्कन की पेटी, लेबल रेस स्टीकर 23535, नकली शराब बनाने व पैकिंग करने का एक आर.ओ. प्लांट सिस्टम, शराब बनाने की 1 बॉटलिंग मशीन, एक चेन मशीन, एक मिक्सर मोटर, एक प्रेशर पम्प, दो सीलिंग मशीन, एक कैन जिसमें 20 लीटर फ्लेवर भरा हुआ है, 2 ड्रायर मशीन, एक पानी की मोटर, दो प्लास्टिक पाईप तथा एक बडी टंकी सफेद रगं प्लास्टिक 5000 लीटर खाली, एक टैंक स्टील, एक टंकी 1000 लीटर जिसके अन्दर नकली शराब 500 लीटर भरी हुई है। इसके अलावा 2 टंकी 2-2 हजार की व एक टंकी 5000 लीटर मिली, 5 टंकी 5-5 हजार लीटर की मिली जिनको चैक किया तो लगभग 13000 लीटर स्पिरिट भरी हुई मिली। जो नकली, मिलावटी व जहरीली शराब बनाने व बिना लाइसेंस/परमिट के नकली स्टीकर लगाकर शराब बेचने, राजस्व विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के आरोप में आरोपितों  के खिलाफ थाना महम मे केस दर्ज किया गया है।प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उक्त प्लाट दलेल बाबा निवासी महम के नाम पर है जिसने किराये पर राकेश निवासी हिसार को दे रखा है। प्लाट में आर.ओ. वाटर के नाम पर नकली शराब बनाई जा रही है। करीब डेढ़ महीने से अवैध शराब बनाने का कार्य चल रहा है। फैक्ट्री चलाने में राकेश के साथ उसका दोस्त धर्मेन्द्र, विशाल व अन्य व्यक्ति भी शामिल है। शराब बनाने के लिए स्पिरिट कहां से आती है तथा नकली शराब कहां बेची जाती है बारे गहनता से जांच की जा रही है। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही है।

Related posts

एडवोकेट वीरेंद्र हत्याकांड में फरार चल शूटर प्रदीप पहलवान उर्फ़ प्रवीण उर्फ़ बेबी हथियार के साथ अरेस्ट।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग:पेयजल स्रोत के आसपास इंडस्ट्री या सीवरेज का दूषित पानी डालने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई – संजीव कौशल

Ajit Sinha

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को राष्ट्पति राम कोविद , केंद्रीय गृहमंत्री अमित, सीएम मनोहर ने जन्मदिन की बधाई दी

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x