अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव खोदना खुर्द गांव में एक किसान के 50 से अधिक गोवंश की मौत के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि नौकरी से निकालने से नाराज किसान के पूर्व नौकर ने पशुओं के पानी में जहर घोल दिया था, जिसके बाद 50 से अधिक गोवंश पांच दिन में दम तोड़ दिया। गोवंश की मौत को लेकर पीड़ित किसान और ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
खोदना खुर्द गांव के रहने वाले ओमवीर सिंह नागर की पशुओं की डेयरी है। किसान के पास करीब 100 से अधिक पशु थे करीब पांच दिन पहले किसान के यहां डेयरी पर गोवंश तड़प-तड़प कर मरने लगे। पिछले पांच दिन में 50 से अधिक गोवंश की मौत हो चुकी है। किसान ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम किसान की डेयरी पर पहुंची थी और शवों का पोस्टमार्टम कराया गया था। डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि पुलिस ने पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाकर जांच करवाया तो पता चला कि गायों की मौत जहर खाने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की, तो पता की नौकरी से निकाले जाने पर पूर्व नौकर धर्मेंद्र चौधरी ने घटना को अंजाम दिया था। डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने शनिवार को ओमवीर नागर के पुराने नौकर धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि धर्मेंद्र नशे का आदी है, जिसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। नौकरी से निकाले जाने की बात से गुस्से में आकर उसने गायों को पानी पिलाने वाली हौदी में जहर मिला दिया, जिसकी वजह से जहर मिला पानी पीने से गायों की मौत हो गई। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने पशुओं के चारे में जहर मिलाया था। गोवंश की मौत को लेकर पीड़ित किसान और ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना में किसान और ग्रामीणों को शक है कि आरोपी के साथ कोई और भी मिला हुआ है, जिसके इशारे पर आरोपी ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि इस प्रकरण की सही ढंग से जांच की जाए, जिससे आरोपी बच न सके.