अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में बाईपास राजपुरा रोड के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जब कि दूसरे बदमाश को पुलिस पकड़ने में सफल रही। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि गिरफ्तार बदमाशों से की गई पूछताछ के बाद दो अन्य उनके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि इन बदमाशों ने 4 दिन पहले एक किसान से एक लाख की नकदी, हथियारों के बल पर लूट ली थी।
पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान सुमित के रूप में हुई है एक अन्य गिरफ्तार बदमाश दनकौर निवासी दीपक है, डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित सिंह ने बताया कि बदमाशों से की गई पूछताछ के बाद उनके दो अन्य साथियों ककोड निवासी जितेंद्र और अलीगढ़ निवासी दीपक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे लूट की कम में से 58 हजार कट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी अमित सिंह का कहना है कि दनकौर क्षेत्र के चपरगढ़ गांव की सोहनलाल गत 27 अक्टूबर को बैंक से रुपये निकालने गए थे। रुपए निकालने के बाद अपने बेटे के साथ घर जा रहे थे तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर 4 बदमाशों ने उन्हें गांव के बाहर रोक लिया और तमंचे के बल पर उनसे एक लाख रुपये लूट की नकदी लूटकर फरार हो गए थे।
पुलिस को इस मामले में लिप्त इन बदमाशों की काफी दिनों से तलाश थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना क्षेत्र के बाईपास राजपुरा रोड वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान तो बदमाश एक बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे पुलिस ने जब उनसे पूछताछ करनी चाही तो वह भागने लगे पुलिस ने पीछा कर उन्हें रोकने की कोशिश की, तब बदमाशों ने पुलिस फायरिंग कर दी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सुमित गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा. एक बदमाश को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। इन दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद दो अन्य बदमाशों को इन बदमाशों की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है पुलिस का कहना है कि सुमित पर पहले भी अपराध करने के मामले में मुकदमा दर्ज हैं पुलिस अब इन दोनों बदमाशों का इतिहास का कार्य में जुटी है।