अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सारन थाना क्षेत्र में बीती रात एक शख्स की लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने तेजधार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं जहां पर इस वक़्त पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही हैं। इस मामले में सारन थाने में सभी हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया हैं। आप सभी को बतादें की कल बुधवार को थाना कोतवाली क्षेत्र में सरेआम दो लोगों की गोली मार दी थी, जिसमें एक मुस्ताक नामक शख्स की मौत हो गई थी, ये मामला अभी सुलझा नहीं था कि फिर से एक हत्या की वारदात हो गई।
डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे एक सूचना प्राप्त हुई कि थाना सारन क्षेत्र के अंतर्गत जवाहर कालोनी में लगभग आधा बदमाशों ने एक शख्स को पीछे की तरफ से तेजधार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह अपने टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए और इस सनसनीखेज वारदात की जांच में जुट गए। जांच के दौरान पता चला कि सभी हमलाबर पड़ोस के ही रहने वाले हैं। और मरने वाले शख्स का नाम भगत सिंह हैं और उसकी उम्र लगभग 42 साल है, के शव को उनकी टीम ने अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिले के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। आगे उसकी पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही हैं।