अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:लाखों के जेवरात व नगदी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर नौकरानी को अपराध शाखा, डीएलएफ फेस-IV, गुरुग्राम की टीम ने पश्चिम-बंगाल से अरेस्ट किया। इस आरोपित नौकरानी के कब्जे से चोरी की गई 8 सोने की चूड़ियां, 4 सोने की चैन, 8 पेअर सोने की एयररिंग, 08 सोने की रिंग , 2 सोने की छोटा चैन,1 सोने का मंगलसूत्र,4 सोने के लॉकेट,11 चांदी के सिक्के, 1 चांदी की रिंग एंव 3 लॉकर की चाबी, पुलिस ने बरामद किया हैं।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गत 6 नवम्बर- 2021 को थाना डीएलएफ-फेस -1 में सलिल अग्रवाल, निवासी मकान नंबर -114/4CI, सिल्वर Oak Apt डीएलएफ 1,गुरुग्राम ने हाजिर आकर एक लिखित शिकायत दी कि उसकी माँ कुसुम अग्रवाल, निवासी मकान नंबर-108/14 सिल्वर Oak अपार्टमेंट ,गुरुग्राम के घर में से घर मे काम करने वाली नौकरानी द्वारा घर मे रखी ज्वेलरी व 50 हजार रुपयों की नकदी चोरी करके ले गई हैं। इस शिकायत पर थाना डीएलएफ फेस -I, गुरूग्राम में कानून की सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मुकदमे में कार्रवाई करते हुए निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा डीएलएफ-फेस -4, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने चोरी करने वाली आरोपित नौकरानी को गत 08 नवम्बर -2021 को गाँव सोनपुर जिला उत्तर दीनाजपुर, पश्चिम-बंगाल से अरेस्ट करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपित महिला का लक्ष्मी पत्नी सदान निवासी गाँव पश्चिमी ग्रामीण थाना बहरमपुर, जिला मुर्शीदाबाद, पश्चिम-बंगाल हैं। पुलिस प्रवक्ता का कहना हैं कि आरोपित लक्ष्मी को अदालत में पेश कर राहदारी रिमांड पर गत 11 नवम्बर 2021 को लिया गया। इस दौरान की गई पूछताछ में आरोपित नौकरानी लक्ष्मी ने चोरी की वारदात को करना कबूल किया। और पुलिस ने आरोपित नौकरानी के कब्जे से 8 सोने की चूड़ियां, 4 सोने की चैन, 8 पेअर सोने की एयररिंग, 08 सोने की रिंग , 2 सोने की छोटा चैन,1 सोने का मंगलसूत्र,4 सोने के लॉकेट,11 चांदी के सिक्के, 1 चांदी की रिंग एंव 3 लॉकर की चाबी, पुलिस ने बरामद कर लिया हैं। आज उसे जिला अदालत में पेश किया गया जहां उसे अदालत ने न्यायायिक हिरासत में भेज दिया हैं।