अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज आजमगढ़ में एक विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया और इसके पश्चात् बस्ती में खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया तथा एक जन-सभा को संबोधित किया। ज्ञात हो कि शाह दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश में हैं जहां उन्होंने कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठकों में भी भाग लिया है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बस्ती के कार्यक्रम में सांसद श्री हरीश द्विवेदी सहित कई सांसद, राज्य सरकार में मंत्री, विधायक,वरिष्ठ भाजपा नेता और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। शाह ने उत्तर प्रदेश की महान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले मैंने आप सब से प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया था। आप सब ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आशीर्वाद देते हुए 300 से अधिक सीटें देकर प्रचंड बहुमत से योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई।
पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश ने हर क्षत्र में विकास का बदलाव देखा है। आज आजमगढ़ में विश्वविद्यालय का शिलान्यास हो रहा है तो बस्ती में 200 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास हो रहा है और युवाओं के लिए खेल महाकुंभ का भी उद्घाटन हो रहा है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दंगा-मुक्त और कर्फ्यू-मुक्त प्रदेश के रूप में स्थापित हुआ है। आज पूरे उत्तर प्रदेश से माफिया और गुंडों का सफाया हो चुका है। यही कारण है कि आज उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जिस प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था ठीक न हो, वहां विकास नहीं हो सकता। चाहे कृषि हो, शिक्षा हो, उद्योग हो या इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट – उत्तर प्रदेश में चहुंमुखी विकास योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहा है। योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश से पलायन कराने वालों का पलायन करा दिया है। उत्तर प्रदेश में एक समय था जब पुलिस के कर्मचारी बाहुबलियों से डरते थे लेकिन आज उत्तर प्रदेश पुलिस को देखते ही राज्य के बाहुबली आत्मसमर्पण करने के लिए गले में पट्टी डाल कर निकलते हैं कि गोली मत चलाओ। उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा काम यह हुआ है कि योगी सरकार ने माफिया राज को ख़त्म किया है। हजारों एकड़ सरकारी भूमि पर माफिया कब्जा किए बैठे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इसे भू-माफिया से मुक्त करा जन सेवा के काम में इस्तेमाल किया है। जिस कैराना से कभी पलायन हुआ करता था, आज वहां घर-वापसी हो रही है। अपराधियों के तांडव के कारण प्रदेश की छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती थीं लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद प्रदेश में क़ानून का शासन कायम हुआ है। अब उत्तर प्रदेश माफिया राज नहीं क़ानून-राज है।योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल को मच्छर और माफिया, दोनों से मुक्त किया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को जमीन पर उतारा है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं उत्तर प्रदेश के काशी से चुन कर आते हैं। वे उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सदैव कटिबद्ध रहते हैं और उनकी योजनाओं को जमीन पर अक्षरशः उतारने का कार्य पिछले पांच वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने पूर्वांचल सहित पूरे उत्तर प्रदेश के विकास के लिए भारत सरकार का खजाना खोल दिया है। पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में विकास की जो बयार चली है, उसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 में पहला स्थान मिला है, प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने में यूपी पहले स्थान पर है, लघु एवं मध्यम उद्योगों को आगे बढ़ाने में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है, उज्ज्वला योजना के तहत सबसे अधिक गैस कनेक्शन यहीं वितरित किये गए, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में स्ट्रीट वेंडर्स को सबसे अधिक लोन यहीं वितरित किये गए, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन देने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है और गन्ना, चीनी गेहूं, आलू, हरी मटर, आम, आंवला – इन सभी के उत्पादन में उत्तर प्रदेश सबसे पहले स्थान पर है। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक लगभग 39 करोड़ पौधे लगाए गए। भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार आने से पहले उत्तर प्रदेश देश की छठी अर्थव्यवस्था हुआ करता था, आज उत्तर प्रदेश भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमें विकास की इस लहर को और तेज करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए बहुत कुछ किया है लेकिन बहुत कुछ करना अभी बाकी है। उत्तर प्रदेश के जन-जन के आशीर्वाद से एक बार पुनः राज्य में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी की भव्य विजय निश्चित है। उत्तर प्रदेश में पुनः एक बार, भाजपा 300 पार। केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की नीति और राजनीति होती थी, आज केवल और केवल विकास की राजनीति होती है। योगी जी नई शिक्षा नीति को भी पूरे स्पिरिट के साथ जमीन पर उतारने का कार्य किया है। उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार आने से पहले राज्य की जीडीपी 10.90 लाख करोड़ रुपये थी जो आज लगभग दो गुना होकर 21.31 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 17.5% से घट कर 4.2% पर आ गया है। हमारी सरकार आने से पहले उत्तर प्रदेश में 10 मेडिकल कॉलेज थे, आज 40 हैं। इसी तरह, मेडिकल सीटें 1200 से तीन गुना से भी अधिक बढ़कर 3800 हो गई हैं। उत्तर प्रदेश में हवाई अड्डों की संख्या 4 से बढ़ कर 8 हो गई है और खाद्यान्न उत्पादन में भी बहुत बड़ी वृद्धि हुई है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार आने से पहले आधे-अधूरे दो एक्सप्रेस-वे थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से योगी सरकार में आज प्रदेश में पांच नए एक्सप्रेस-वे बने हैं, साथ ही, डिफेंस कॉरिडोर का भी निर्माण हुआ है। शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव और मुलायम यादव सरकारों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार का अंतर स्पष्ट करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनेकों जन-कल्याणकरी योजनाएँ दी जैसे J से जन-धन खाते, A से आधार और M से मोबाइल तो वहीं अखिलेश यादव की सपा की भी एक JAM योजना है, जिसका अर्थ है – J से जिन्ना, A से आजम खान और M से मुख्तार। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को देश के विभाजन के गुनाहगार जिन्ना में महानता नजर आती है, इसलिए चुनाव आते ही उनको जिन्ना याद आ रहे हैं। उत्तरप्रदेश की जनता को अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के समय में जिन्ना-आजम-मुख्तार वाला JAM नहीं, जन-धन, आधार और मोबाइल वाला JAM चाहिए। जाति-पाति, दंगे, वोट बैंक व तुष्टिकरण की राजनीति ही सपा, बसपा और कांग्रेस की राजनीति की पहचान है। आजमगढ़ में विश्वविद्यालय के शिलान्यास के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जिस आजमगढ़ को सपा शासन में दुनिया भर में कट्टरवादी सोच और आतंकवाद की पनाहगार के रूप में जाना जाता था, उसी आजमगढ़ की भूमि पर आज विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो रहा है, मां सरस्वती का धाम बनाने का काम होने जा रहा है। आजमगढ़ में माँ सरस्वती के भव्य मंदिर का निर्माण भी आजमगढ़ की छवि और पहचान को पूरी दुनिया में बदलने का काम करेगी। मैं चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश की इस पावन धरा को विदेशी आक्रान्तों से मुक्त करने वाले महाराजा सुहेलदेव के नाम पर इस विश्वविद्यालय का नाम रखा जाय तो यह सही मायनों में महाराजा सुहेलदेव के प्रति हमारी एक विनम्र श्रद्धांजलि होगी। 2017 की विधान सभा चुनाव के समय हमने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि हम 10 विश्वविद्यालय बनाएंगे। आज जब मैं हां आया हूं तो हमारा दस विश्वविद्यालय बनाने का काम पूरा हो गया है। आज प्रदेश के गरीबों को अपना घर मिला है और घर में पानी, बिजली, शौचालय और गैस का कनेक्शन मिला है। साथ ही, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ लोगों को सालाना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत भी मिला है। शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ये लोग हम पर ताना मारा करते थे कि मंदिर वहीं बनायेंगे लेकिन तिथि नहीं बताएँगे। आज श्रीराम जन्मभूमि के उसी स्थान पर रामलला के भव्य मंदिर का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा संपन्न हो चुका है। जन संघ की स्थापना के समय से ही हमारा यह ध्येय था कि हम धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बनायेंगे लेकिन जब मन मजबूत हो और इरादे पक्के हों तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक शक्ति के बल पर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 ख़त्म हुआ और जम्मू-कश्मीर सही मायने में देश का अभिन्न अंग बना। केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत को विश्व की एक बहुत बड़ी ताकत बनाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि देश के सभी 130 करोड़ नागरिकों का पूरी दुनिया में सम्मान हो। उत्तर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। मैं आप लोगों से आह्वान करना चाहता हूँ कि इस बार आप भाजपा को इतना आशीर्वाद दें कि आजमगढ़ में भाजपा के अलावे किसी और का खाता न खुले।