अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं देने के लिए टाइम लाइन तय हो गई। अब जनता को जल्द ही बदला हुआ क्षेत्र मिलेगा। यह बात विधायक राजेश नागर ने आज मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कही। उन्होंने आज जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में सभी विभागों की बैठक ली। इस बैठक का आयोजित तिगांव स्थित शहीद स्मारक कॉलेज में की गई। जिसमें विधायक राजेश नागर ने जिला उपायुक्त को बताया कि दो महीने पहले आपने इस क्षेत्र का दौरा किया था। उसके बाद ज्यादा बदलाव नहीं हो सका है। मैं क्षेत्र की जनता के साथ हो रहे इस बर्ताव को सहन नहीं कर सकता। नागर ने बताया कि तिगांव क्षेत्र में जलजमाव, सीवर लाइन और जोहड़ आदि की प्रमुख समस्याएं हैं। जिनका निराकरण प्राथमिकता से किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने एक एक विभाग के अधिकारी से पिछली बार हुए दौरे के कार्यों की एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी। उन्होंने सभी कार्यों की समीक्षा की और उन्हें पूरा करने के लिए समय सीमा तय कर दी। यादव ने अधिकारियों से नए टेंडर करने, टेंडर कार्य को पूरा करने और कार्य में बदलाव आदि सभी के लिए समय सीमा तय कर दी। इसके दो महीने बाद फिर एक समीक्षा बैठक करने और गलतियां पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी। इस अवसर पर एडीसी सतबीर मान, एसडीएम परमजीत सिंह चहल सहित बीडीओ, डीडीपीओ, शिक्षा विभाग, पब्लिक हेल्थ, पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड आदि सभी विभागों से अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर नागर, अमन नागर, हरिचंद नागर, कमल मेंबर, विक्रम नागर, हितेश पलटा, दयानंद नागर, सतीश अधाना, तेज सिंह अधाना, मनोज नागर, सतबीर नागर, साहब सिंह, दिवेश कपूर, सतपाल नागर, धर्मप्रकाश आदि विशेष रूप से मौजूद थे।