अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा-दिल्ली को जोड़ने वाला कालिंदी कुंज बॉर्डर पर आज सुबह से ही कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जाम लगने का कारण है दिल्ली में ट्रैकों की एंट्री बंद होना. प्रदूषण मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद दिल्ली सरकार ने 21 नवंबर तक दूसरे राज्यों से दिल्ली में आने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.जिसके कारण लोगों को समय से जानकारी नहीं मिल पाई जिसके कारण कालिंदी कुंज बॉर्डर पर ट्रकों और भारी वाहनों का जमावड़ा हो गया जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं, कि कैसे नोएडा से दिल्ली को जोड्ने वाले कालिंदी कुंज बॉर्डर पर गाड़िया जाम में फंसी हुई है.दिल्ली आने व जाने वाले लोग इस जाम में जूझते दिखे. दरअसल,दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों पर रोक लगा दी गई है.दूसरे राज्यों के ट्रक जब दिल्ली की सीमा पर पहुंचे तो उन्हें इस प्रकार की जानकारी दी गई. इस के बाद ट्रकों को वहीं खड़ा कर दिया गया.इससे पीछे से आने वाले वाहनों निकलने में दिक्कत होने लगी।जिस कारण कालिंदी कुंज बॉर्डर पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जाम में सैकड़ो की संख्या में गाड़ी फंस गई और गाड़ी में बैठे लोग बेहद परेशान नजर आ रहे.वही मौके पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस मौके पर है और जाम खुलवाने जुटी है. दिल्ली बॉर्डर के पास लगी रोक का परिणाम यह रहा कि देखते ही देखते करीब पांच किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई.दिल्ली में जरूरी सामान के ट्रकों के प्रवेश को ही अनुमति दी गई है.इसमें सब्जियां, फल, दूध, अनाज, अंडे, बर्फ, खाने के सामान, पेट्रोलियम उत्पाद आदि जैसे महत्वपूर्ण सामान के टैंकर शामिल हैं.ट्रकों के प्रवेश पर रोक के आदेश के बाद लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है।