अरविंद उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के सेक्टर 27 अट्टा अंडरपास की डिवाइडर से मदर डेयरी का दूध सप्लाई करने वाला ट्रक टकरा गया. तेज रफ्तार के कारण हुए इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए . दोनो को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहाँ क्लीनर को मृत घोषित कर दिया गया जबकि ड्राइवर की गंभीर हालत देखते हुए उसे इलाज के लिए दिल्ली के हायर सेंटर रेफर किया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है. नोएडा की सड़कों पर लगातार तीसरे दिन में ये तीसरा हादसा है जिसमें मौत हुई है.
अट्टा के अंडरपास के डिवाइडर से टकराने के बाद मदर डेयरी की दूध सप्लाई करने वाले ट्रक की दशा देखकर अंदाजा लगाया जाता है कि यह हादसा इतना भीषण था. हादसे के बाद ड्राइवर और क्लीनर दोनों ही ट्रक के केबिन में फंस गए थे। मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि देर रात 2 बजे करीब यह हादसा हुआ जो ड्राइवर भूदेव और क्लीनर नरेंद्र मदर डेयरी की दूध सप्लाई करने के लिए जा रहे थे. जब ट्रक अट्टा के अंडरपास के पास पहुंचा वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया,लोगों का कहना है किसी वाहन के अचानक सामने आने से ये हादसा हुआ है.
हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर भूदेव और क्लीनर नरेंद्र उसमें में फंस गए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां नरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया गया जबकि ड्राइवर भूदेव की गंभीर हालत देखते हुए थे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. पुलिस ने मृतक नरेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे के समय ट्रक में लाखों का दूध भरा हुआ था जो सडक पर बिखर गया और दूध को जानवर पीते नजर आए.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments