विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : इस उपमंडल के गांव गाँव भांडोर ऊँची में नवजात कन्या के कुआं पूजन के अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया । “प्रयास” श्री बालाजी संगठन के प्रधान मनोज मेघनवास ने नवजात कन्या के कुआं पूजन कार्यक्रम से पूर्व किए पौधरोपण को एक अच्छी पहल बताते हुए कहा कि जब वन होंगे तभी वर्षा होगी । पेड़ पौधों से हमे स्वच्छ वायु मिलती है । उन्होंने कहा कि उनकी संस्था केंद्र एवं राज्य सरकार के अभियान से प्रेरित होकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं पर्यावरण संरक्षण के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है और आगे भी करती रहेगी।
संस्था के सदस्य संदीप भांडोर ने बताया कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं । हमें बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करते हुए उन्हें उच्च शिक्षा देनी चाहिए । जिन घरों में बेटियां नहीं होती वे घर सूखा आंगन बन कर रह जाते हे।आगे जो भी ऐसे कार्य होंगे
परिजन विक्रम ने बताया कि बोबी कुमारी पत्नी भूपेंद्र के यहां 18 मई को बेटी दिव्यांशु का जन्म हुआ था । दिव्यांशु के दादा राजेंद्र व दादी राज देवी ने अपनी पोती का 4 जून को कुआं पूजन का कार्यक्रम आयोजित कर खुशियां मनाई । इसी कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति सदस्य पवन देवी ने कन्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संस्था के कार्यों की सहारना की ।
इस अवसर पर अनिल, संदीप, नगेन्द्र, शिमला, सोनू, ममता, नीतू,विनोद, मूर्ति अशोक आदि उपस्थित थे।