अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: शादियों -पार्टियों, गार्डनों में रात साढ़े 10 बजे के बाद पलवल पुलिस प्रशासन ने आज सख्त कार्रवाई करने मन बना लिया हैं। आयोजित बैठक में पुलिस ने ऐसा फैसला इस लिए लिया हैं, कि रात के वक़्त बुजुर्गों , बच्चों को सोने और छात्र -छात्राओं को पढ़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। क्यूंकि इन दिनों शादियों के सीजन हैं और आने वाले समय बच्चों के पेपर हैं। इस शोर शराबे में लोगों की नींद और पढ़ाई का नुकसान न हो हैं।
पुलिस प्रवक्ता के जानकारी के अनुसार शादियों-पार्टियों के सीजन चलते शादियों में बैंकेट हॉल, लाॅन व शादी गार्डनों में डीजे वाले/ म्यूजिक वाले तेज आवाज में गाना एवं संगीत बजाते हैं, जिससे बीमार व्यक्तियों को एवं आसपास के लोगों को/ बुजुर्गों और बच्चों को पढ़ने एवं विश्राम करने में काफी परेशानी होती है, तथा अब बच्चों के पेपर भी बिल्कुल नजदीक है और अधिकतर बच्चे रात्रि में पढ़ाई करते हैं, जिससे उनको काफी डिस्टरबेंस होती है। जिस को मद्देनजर रखते हुए पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल के कुशल नेतृत्व आज लघु सचिवालय स्थित जिला पुलिस कार्यालय के तृतीय मंजिल पर सभागार कक्ष, जिला पलवल के सभी बैंकट हॉल, संचालक डीजे म्यूजिक सिस्टम वालों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सुरक्षा प्रभारी इंस्पेक्टर संत कुमार ने इस संदर्भ में सभी को निम्न निर्देश दिए–
i) कोई भी डीजे वाला रात्रि में 10:30 बजे के बाद डीजे बजाना अलाउड ना करें।
ii) कोई भी बैंकट हॉल या शादी गार्डन वाले किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना कराएं।
iii) मोबाइल डीजे वाले हॉस्पिटलों व नर्सिंग होम के आगे से तेज आवाज में डीजे बजा कर ना निकले तथा रोड पर कम आवाज में डीजे चलाएं ताकि वाहनों का आवागमन सुगम बना रहे।
iv) सभी डीजे वाले एवं बैंकट हॉल वाले 1 नोटिस बोर्ड बनवाएं जिस पर जिला प्रशासन के सभी नंबर उपलब्ध हो जैसे कि डायल 112 एवं संबंधित थाना प्रबंधक एवं चौकी प्रभारी ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में उनका उपयोग किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने इस संबंध में सभी थाना प्रबंधक/ सभी चौकी प्रभारी को सख्त निर्देश अपने-अपने क्षेत्र में उपरोक्त सभी निर्देशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित कराने बारे दिए हैं तथा अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।