अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला , प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहसिन चौधरी व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में 22 हलका व ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की। इनमें दादरी में मनसा खान, बाढड़ा में सबीर खान, फतेहाबाद में जितेंद्र सिंह गिल, टोहाना में जसविंदर सिंह, रतिया में सुखपाल दीन, गुरुग्राम में शबीर अली, पटौदी में मुस्कान, बादशाहपुर में शहजाद अली, सोहना में अमीन खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का हलका अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं सोहना में मुस्तकीन को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में इंद्री में अहतेश्याम हैदर, लाडवा में रियासत अली, सोनीपत में गफ्फूर खान, गन्नौर में मनजीत खान खत्री, गोहाना में सलीम बाघडू हलका प्रधान होंगे। वहीं साढ़ौरा में सागिर हसन और बिलासपुर में मुस्ताक खान को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा रादौर में अबदुल चौधरी, झज्जर में रफीक, बेरी में मोनू खान, बादली में प्रवीण खान और बहादुरगढ़ में सादक अली को हलका प्रधान की जिम्मेदारी दी गई है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments