Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

50 लाख रूपए के लिए एक लड़के की अपहरण करने की कोशिश करने के मामले में एक युवती सहित 6 आरोपित अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: 50 लाख रुपये फिरौती मांगने की नियत से अपहरण करने की कोशिश करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित मास्टरमाइंड युवती सहित कुल 06 आरोपितों  को अपराध शाखा सैक्टर-31 व थाना सैक्टर-10, गुरूग्राम की पुलिस टीमो ने संयुक्त कार्रवाई  करते हुए अरेस्ट किया हैं। आरोपितों द्वारा वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई 02 मोटर साईकिलें व 01 पिस्तौल (खिलौना)  बरामद किया गया हैं। 

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गत 14.10.2021 को थाना सेक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम को पुलिस कंट्रोल रुम, गुरुग्राम से एक सूचना  ब्लू बेल स्कूल सेक्टर-10 गुरुग्राम के पास किसी लड़के का अपहरण करने की कोशिश करने के सम्बंध में प्राप्त हुई। इस सूचना पर थाना सेक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुँच गई जहां पर जतिन मित्तल पुत्र प्रेम चंद, निवासी गली नंबर-3, कादीपुर उदयोदित क्षेत्र गुरुग्राम, उम्र 17 साल अपने पिता व भाई के साथ हाजिर मिला जिसने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि गत  14.10. 2021 को वह  अपने सगे छोटे भाई लक्ष्य मित्तल उम्र 15 साल के साथ अपनी बाइक पर बैठकर अपने घर से सेक्टर-10 मार्केट में समान खरीदने के लिए जा रहे थे। बाईक को वह  खुद चला रहा था। जब वह करीब 4.30 पीएम को सेक्टर-10 ब्लू बेल्स स्कूल से थोडी पहले मकान नंबर- 581 सेक्टर-10 के सामने पहुंचे तो अचानक एक स्पलेंडर बाईक उसके साइड में आई तथा उसपर बैठे चालक ने उससे  कहा कि बाईक साईड में रोक जिसने मास्क लगा रखा था और मोटरसाइकिल को दबाते हुए आगे लगा दी तथा उसी समय एक मोटरसाइकिल FZ उसकी  बाइक के पीछे आकर रुकी जिस पर दो नौजवान लड़के बैठे थे। जिसके चालक ने हेलमेट लगा रखा था पीछे वाले लडके ने मास्क पहन रखा था जो दोनों बाइक से नीचे उतरे और पीछे बैठने वाले लडके ने अपनी पैंट की आट से एक पिस्टल निकाली तथा उसके  भाई की कनपटी पर लगा दी तथा एक लडका उसके आगे अड गया तथा FZ वाले दोनों लड़के उसके  भाई को बाईक पर बिठाने की कोशिश करने लगे। जब उसने अपने भाई को बचाना चाहा तो पिस्टल वाले लडके ने उसकी  तरफ पिस्तोल लगाकर कहा की चुपचाप खडा रह नही तो गोली मारकर जान से मार दूंगा।  उसने जोर से बचाव की आवाज लगाई तो वो उसके  भाई को घसीटने लगे उसने  अपने भाई को पकड लिया ताकि वो उसके भाई को बाईक पर नहीं बिठा सके फिर उन तीनों ने आपस में बात की और कहा कि अब इसको छोड दो फिर कभी देखेंगे और वो अपनी बाइक पर बैठ कर भाग गए। इस खींचतान में उसके भाई को हाथ, उंगली व कान पर हल्की सी चोटे आई। फिर उसने अपने पिता  को घटना के बारे में फोन करके बताया उसके पिता उनके  पास आए और 112 पर फोन कर दिया। मौके पर पुलिस आ गई। उसने  अपनी शिकायत अपने पिता के सामने पुलिस को दे दी।उनका कहना हैं कि इस शिकायत पर थाना सेक्टर-10, गुरुग्राम में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मुकदमे  में निरीक्षक आनंद कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरूग्राम व एएसआई अरुण थाना सैक्टर-10, गुरूग्राम की पुलिस टीमों ने सयुक्त कार्रवाई  करते हुए अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से उपरोक्त मुकदमे  में हथियार के बल पर अपहरण करने की कोशिश करने की वारदात को अंजाम देने वाले तथा इस मामले के योजना बनाने वाले 6 आरोपितों  को अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम विकास, निवासी राम कॉलोनी गढ़ी हरसरू, गुरूग्राम, हीरा उर्फ हर्ष निवासी विक्रमजीत, निवासी साईं कॉलोनी, गढ़ी हरसरू, गुरूग्राम, अंशु, निवासी राम कॉलोनी गढ़ी हरसरू, गुरूग्राम,  संजय, निवासी दौलताबाद, गुरुग्राम,  तरुण, निवासी गढ़ी, गुरूग्राम व  ज्योति पत्नी जसवंत सिंह, निवासी मथुरा, उत्तर-प्रदेश हैं। उनका कहना हैं कि आरोपितों  से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपित युवती के खिलाफ पहले हन्नी ट्रैप के 03 मामले दर्ज  है और 1 जैवलर्स के साथ लूट करने की वारदात को भी अंजाम देनेमें शामिल रही है। यह पुलिस से छुपती रही और अब ये गांव गाड़ौली में झाड़फूंक करने का काम करने लगी। उपरोक्त मुकदमे में शिकायत कर्ता की माँ आरोपित युवती के पास अपने घर की समस्या का समाधान (झाड़फूंक) कराने गई थी तो उक्त आरोपित युवती ने उसके घर, गहने , प्रोपर्टी व धन के बारे में पूछ लिया। जिसके बारे में उक्त आरोपित युवती ने अपने उक्त साथी आरोपित संजय से मिलकर उपरोक्त मुकदमे  में शिकायतकर्ता के भाई को अपहरण करके 50 लाख रुपये फिरौती मांगने की योजना बनाई और योजनानुसार उपरोक्त आरोपित  संजय ने अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त मुकदमे  की वारदात को अंजाम दिया।उनका कहना हैं कि  आरोपितों ने उपरोक्त मुकदमे  की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 2 मोटरसाईकिलें व 1 नकली पिस्तौल (खिलौना) आरोपितों  के कब्जा से बरामद किए गए। इन आरोपितों को अदालत में पेश किया गया हैं जहां से सभी आरोपितों को  न्यायिक हिरासत में भी दिया 

Related posts

सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने पर विभिन्न 5 मामलों में अधिकारियों पर केस दर्ज करने के दिए निर्देश।

Ajit Sinha

एटीएम बदलकर लोगों से ठगी करने वाला अंतरराजीय गैंग का पर्दाफाश,7 ठग गिरफ्तार,4 लाख की नगदी एटीएम 107 कार्ड बरामद।

Ajit Sinha

चंडीगढ़: डीजीपी पी. के. अग्रवाल ने आज शहीद कांस्टेबल संदीप के परिवार को सौंपा 65 लाख रुपये का चेक

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x