अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: सदर पलवल थाना पुलिस ने आज डायल 112, ईआरवी गाड़ी के इंचार्ज के साथ मारपीट करने के आरोपित को अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपित के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं और आरोपित को इसी मुकदमे में अरेस्ट किया गया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम सुरेंद्र निवासी बामनीखेड़ा, पलवल हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक थाना सदर पलवल के अंतर्गत डायल 112 , ईआरवी के इंचार्ज मुबारिक खान ने थाना सदर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें ईएचसी मुबारिक खान ने पुलिस को बताया कि वह इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल डायल 112 पर बतौर इंचार्ज थाना सदर पलवल में तैनात है।
जो डायल 112 से देर रात्रि 11:58 पीएम पर कॉल प्राप्त हुई थी कि गांव बवानीखेड़ा में रुंधी रेलवे स्टेशन के पास झगड़ा हो रहा है जो शिकायत पर ईवीआर इंचार्ज अपने गाड़ी व स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। जहां सुरेंद्र, निवासी बमनीखेड़ा पलवल नामक एक व्यक्ति ने इंचार्ज ईआरवी व स्टाफ के साथ हाथापाई व गाली गलौज कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा थाना सदर पलवल में दर्ज किया और सुरेंद्र, निवासी बामनीखेड़ा पलवल को मामले में अरेस्ट कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने आमजन से अपील की है कि इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल डायल 112 आम जनता की सुरक्षा व सहयोग के लिए चलाया गया है। इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल पर तैनात स्टाफ आमजन की सुरक्षा के लिए 24 घंटे कार्य करता है। आम लोगों को पुलिस कार्य में उनका पूर्ण सहयोग करना चाहिए। ऐसे व्यक्ति जो पुलिसकर्मियों के साथ ड्यूटी के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।