अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने आज पाली चौक के नजदीक बड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी कर , उसमें मिलावट करके छोटी गाडी वाले को सस्ते दामों में बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने मौके से मिलावट वाले लगभग 500 लीटर डीजल बरामद किए हैं। ये छापेमारी की कार्रवाई पुलिस ने सम्बंधित विभाग के साथ मिलकर की हैं। अभी इसके आगे की कार्रवाई जारी हैं।
खबर के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, फरीदाबाद को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि अरावली क्षेत्र में कुछ लोग चोरी छिपे बड़ी गाड़ियों से डीजल निकालकर उसमें मिलावट आदि करके कम दामों पर अन्य लोगो को व छोटी गाड़ियो वालो को बेच देते हैं। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद टीम ने निरीक्षक सत्यनारायण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस के साथ औचक निरीक्षण किया। सूरजकुंड रोड़ से पाली चौक की तरफ जाते समय पाली चौक के नजदीक टीननुमा कमरे बनाकर यह कार्य किया जा रहा था। इस सम्बंध में संबंधित विभाग ने चेकिंग की व ड्रम व कैनो में करीब 500 लीटर अवैध रूप से डीजल रखा पाया। वहां पर मौजूद एक शख्स फायदा उठाकर भाग गया व अन्य कोई व्यक्ति हाजिर नहीं मिला । बरामद डीजल व अन्य ड्रम केन, व डीजल निकालने के उपकरण पाईप, किप व तेल मापक यंत्र आदि बरामद किए। इस सम्बंध में आरोपित के खिलाफ थाना सूरजकुंड में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता, फरीदाबाद से उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, उप निरीक्षक सतबीर सिंह, एएसआई I राजेश व प्रभु दयाल न कार्रवाई को अंजाम दिया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments