अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जीवन में सफलता प्राप्त कर कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। शिक्षा हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करती है। शिक्षा बच्चों- बड़ो, महिला – पुरूष सभी वर्गों के लिए समान रूप से आवश्यक है। शिक्षित समाज ही राष्ट्र के नव-निर्माण में अपनी महती भूमिका का निर्वाह कर सकता है। यह विचार ऊर्जा एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आनंगपुर, फरीदाबाद के बहुमंजिला नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक व्यक्ति को अपनी क्षमता का पता लगाने में मदद करती है, जो बदले में एक मजबूत और एकजुट समाज को बढ़ावा देती है। परिवार, समुदाय, समाज और राज्य हर स्तर पर ले जाने के लिये शिक्षा का अत्यंत महत्व इस बात को ध्यान में रखते हुए समाज में रह रहे हर वर्ग को अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए ताकि वे आने वाले समय में एक शिक्षित व सभ्य नागरिक बनकर समाज व राष्ट् के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सके।
कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनंगपुर, फरीदाबाद के नवनिर्मित भवन के बन जाने से आसपास के क्षेत्रों में रह रहे बच्चों के लिए शिक्षा के नए आयाम स्थापित होंगे। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार व राज्य में मुख्यमंत्री मनहोर लाल के कुशल मार्गदर्शन में गांव – गांव में आधुनिक स्मार्ट स्कूल व उनके भवन बनाए जा रहे हैं, जहां पर नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों के उज्जवल भविष्य की कल्पना के साथ बच्चों को आधुनिक शिक्षा के अनुरूप शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे स्थानीय व दूर- दराज से यहां शिक्षा ग्रहण करने के लिये आने वाले बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा व सम्बंधित सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास करने में पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से अपने दायित्वो का निर्वाह करें। उल्लेखनीय है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनंगपुर के बहुमंजिला नवनिर्मित भवन के निर्माण में 4 करोड़ 65 लाख रुपए अब तक खर्च हो चुके हैं। जिसके अंतर्गत 1 फर्स्ट एड रूम , 1 किचन ,1 डाइनिंग रूम , 2 स्टोर, 7 लैब,1 लाइब्रेरी , 18 क्लास रूम, 12 बॉयज टॉयलेट , 12 गर्ल्स टॉयलेट, 8 स्टाफ टॉयलेट, 4 सीडब्लूएसएन,1 प्रिंसिपल रूम , 1 हेड ऑफिस, 1 स्टाफ रूम , 2 स्टार केस, 16 सीसीटीवी कैमरा,4 वाटर कूलर 4 वाटर फिल्टर , 5 एयर कंडीशनर,1 एलईडी टीवी, 270 ट्यूबलाइट, 167 पंखे,1 वाटर टैंक 1000 लीटर की सुविधाएं दी गई हैं। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का कराए जा रहे विकास कार्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कृष्ण पाल गुर्जर के कुशल मार्गदर्शन में संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनंगपुर के करोड़ो रुपए की लागत से बनने वाले बहुमंजिला जिला नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार के भवन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। इससे पूर्व राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्थानीय लोगों की पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान करते हुए 20 लाख रुपए के दो ट्यूबवेल की सुविधा प्रदान कर लोगों की पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान भी किया। इस अवसर पर हरीनिवास, अजीत पाल सरपंच,पूर्व मेयर देवेंद्र, प्रेम सिंह चमन भड़ाना, प्रेम कृष्ण आर्य, ललित भड़ाना, ऋषि भड़ाना, डीएईओ मनीष चौधरी, डीईओ रीतू चौधरी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments