अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने फरीदाबाद और पलवल की जिला कार्यकारिणी के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में नेतृत्व विकास पर बोलते हुए कार्य कर्ताओं में नेतृत्व क्षमता को निखारने पर जोर दिया। दोनों ही स्थानों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि कार्यकर्ताओं में नेतृत्व की भावना भरना प्रशिक्षण का उद्देश्य है। पहले फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित किसान भवन में प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ। यहां प्रशिक्षण वर्ग में पहले दिन छह सत्रों का आयेाजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने पहुंचे । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को व्यक्तित्व और नेतृत्व का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता के व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास पर फोकस रखकर काम किया जा रहा है। जब भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आत्म विश्वास से भरा होगा तो निश्चित ही संगठन को मजबूती मिलेगी। प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व व नेतृत्व विकास पर अपने वक्तव्य में कहा कि इसके लिए कार्यकर्ताओं में विश्वास, दृष्टिकोण, नियम, उपकरण, लक्ष्य व पूर्णांक आदि गुण होने चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता को अपने अन्दर को लीडरशिप क्वालिटी पैदा करनी होगी तभी कार्यकर्ता एक अच्छा नेता बन सकता है । एक नेता के गुणों के बारे में उन्होंने कहा कि पद, प्रभाव, टीम, प्रशिक्षण और आइकोनिक क्वालिटी का अपने अन्दर विकास करना चाहिए । भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जब आत्म विश्वास से भरा होगा तो वह लोगों के बीच जाकर सरकार के साथ-साथ अपने संगठन की बात को सहजता से रख सकेगा। इस सत्र की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की ।
इससे पहले प्रथम दिन प्रथम सत्र की अध्यक्षता जिला महामंत्री आर एन सिंह ने की। प्रथम सत्र में प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर वीरेंद्र चौहान ने आत्मनिर्भर भारत पर अपना संबोधन दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर हुआ है । आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत देश में नए नए कारखाने लगाये जा रहे हैं, जिससे देश के नौजवानों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं और देश आर्थिक मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है।दूसरे सत्र की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल ने की । दूसरे सत्र में पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी ने भाजपा के इतिहास, विकास और विचार विषय पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया । उन्होंने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी राजनितिक दल है जो भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व में स्थापित करने के लिए कृतसंकल्पित है । चौथे सत्र की अध्यक्षता जिला प्रशिक्षण प्रमुख प्रवीण चौधरी ने की । चौथे सत्र में देश उपाध्यक्ष जी. एल. शर्मा ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव विषय पर अपना उद्बोधन दिया। पांचवें सत्र में की अध्यक्षता ओ बी सी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह ने की । पांचवें सत्र में फरीदाबाद के सांसद व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने केन्द्र सरकार की 7 साल की उपलब्धियों को विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं के सामने रखा । कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ कर अग्रसर है। पिछले 7 साल में सैंकड़ों जनहितकारी व कल्याणकारी योजनाओं जैसे वन रैंक वन पेंशन, देश में एक कर व्यवस्था लागू करना, आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लोगों को 5 लाख तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाना, जनधन योजना के तहत लगभग लोगों का बैंक खाता खोलना, कौशल विकास योजना, एक देश एक राशन कार्ड, धारा 370 को हटाना, तीन तलाक से मुक्ति, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू की, जिनसे देश और देश के लोग मज़बूत हुए हैं Iछठे व आज के आखिरी सत्र में की अध्यक्षता की । आखिरी सत्र में प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख व विदेश संपर्क विभाग प्रमुख संदीप देशवाल ने मीडिया व इंटरनेट मीडिया के बारे में विस्तार से बताया । कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के बारे में बताते हुए संदीप देशवाल ने सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी । सकारात्मक रहते हुए सोशल मीडिया का उपयोग कैसे करें इस विषय पर भी उन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। इसके बाद ओमप्रकाश धनखड़ पलवल में शुरू हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे। पलवल में भी उन्होंने व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व विकास विषय पर अपना उद्बोधन रखा। जिसमें अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने की। चरण सिंह तेवतिया ने प्रदेश अध्यक्ष का अभिवादन करते हुए कार्यकर्ताओं के समक्ष उनका संक्षिप्त परिचय रखा।प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा कि आप सभी कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर लोक कल्याण के कार्य करें। जन-जन तक केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का काम करें। आम जनमानस से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जनता की भलाई के बेहतर ढंग से हो सके, इसलिए प्रशिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि प्रशिक्षित कार्यकर्ता ही ऐसा कर सकता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को शिक्षण, प्रशिक्षण व प्रभाव का अंतर व महत्व समझाते हुए अपना वक्तव्य शुरू किया। शिक्षा से सिर्फ ज्ञान बढ़ता है किंतु प्रशिक्षण से व्यक्तित्व, व्यवहार, कुशलता, अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व विकास होने पर इंसान अपने आस पास के लोगो को प्रभावित करता है जबकि उसमे नेतृत्व विकास होने पर वह हजारों लोगों को प्रभावित करता है। नेता का व्यक्तित्व विकास तो हो ही लेकिन उसमें लीडरशिप डेवलपमेंट बहुत जरूरी है। एक नेता के पास अच्छी विचारधारा, बुद्धि, निर्णय लेने की क्षमता , दूरदर्शी, समर्पित, पहल करने वाला व अच्छा श्रोता होना चाहिए। किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक नेता के पास अद्भुत विश्वास, सकारात्मक सोच, अच्छे नियम, अच्छे उपकरण, दूरदर्शी विजन, योजना, योजना का क्रियान्वयन होना अत्यंत आवश्यक है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments