अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में स्थित कासा ग्रैंड सोसाइटी की 14 वी मंजिल से एक विदेशी मूल की युवती ने कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली. यहां रात को क्रिसमस पार्टी हो रही थी और फिर सुबह स्थानीय पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले गई जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, बावजूद इसके इस मामले की पूरी जांच चल रही है. संदेह होने पर अन्य एंगल से भी जांच की जा सकती है.
ग्रेटर नोएडा का कांसा ग्रांड सोसायटी में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी छात्र रहते हैं यहां रात को क्रिसमस पार्टी हो रही थी जिसमें फ्लैट नंबर- 1107, टॉवर बी में रहने वाली 25 वर्षीय विनी मुन्यासा इदाम्बो (WINNIE MUNYASA IDAMBO) पुत्री डेनियल इदाम्बो भी शामिल थी. मूल रूप से केन्या की रहने वाली विनी मुन्यासा इदाम्बो ने सुबह कासा ग्रैंड टावर- बी की 14 वी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले गई जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, बावजूद इसके इस मामले की पूरी जांच चल रही है. संदेह होने पर अन्य एंगल से भी जांच की जा सकती है.एडिशनल डीसीपी का कहना है कि जान गंवाने वाली युवती एक छात्रा थी और मूलरूप से केन्या की रहने वाली थी. पुलिस को सूचना मिली कि कासा ग्रांड सोसायटी में किसी ने भी सुसाइड कर लिया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आवश्यक पुलिस कार्रवाई करते हुए विनी मुन्यासा इदाम्बो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनकी मृत्यु हो जाने की पुष्टि की गई. एलआईयू डिपार्टमेंट के जरिए मोबाइल सूचना प्रदान की जा चुकी है. पोस्टमार्टम करने के बाद नजदीकी रिश्तेदारों और जानकारों का शव सौंपा जाएगा. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस बिल्डिंग में रहने वाले लोगों से पूछताछ के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.