अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
बॉलीवुड की मसाला फिल्मों के समान है स्टंट, इमोशन और दबंगई दिखाई दी भाजपा के जन विश्वास यात्रा में…ग्रेटर नोएडा में भाजपा विधायक का जेसीबी मशीन स्टंट सामने आया है। कासना में इमोशन ड्रामा का तड़का और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ताक पर रखकर फोड़े गए पटाखे और तेज आवाज में बजते हूटर, और कोरोना प्रोटोकॉल को ताक पर रख जुटाई गई भीड़ सब कुछ फिल्मी था, इसमें मूकदर्शक बनी पुलिस ने फिल्मी पुलिस के समान अपनी भूमिका निभाई.
जब सत्ता का साथ हो, तो नियम कानून की परवाह किसे होती है. ऐसा ही नजारा बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में जनपद गौतम बुद्ध नगर में देखने को मिला सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ताक पर रखकर फोडे गए पटाखे और कोरोना प्रोटोकॉल को ताक पर रख जुटाइ गई भीड और तेज आवाज में हुटर बजाते वाहन, जहां से भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा गुजरी, जिससे सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया.चुनाव से पहले भाजपा ने नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक जन विश्वास यात्रा निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया नोएडा के सेक्टर 55-57 में स्थित रेडिसन होटल के पास से जन विश्वास यात्रा शुरू की गई. इस जन विश्वास यात्रा में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए.यात्रा के दादरी विधानसभा में प्रवेश करने के दौरान अद्भुत नज़रा दिखाइ दिया जब फिल्मी अक्षय के समान विधायक तेजपाल नागर ने जेसीबी मशीन में लटक कर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा,मंत्री अशोक कटारिया और सतपाल सिंह का स्वागत किया. इस दौरान विधायक करीब 20 फिट ऊपर तक गए और तीनों नेताओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया.विधायक को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा करते रहे. जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने भी जेवर विधानसभा के कासना में जन विश्वास यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक धीरेंद्र सिंह गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे और यात्रा में शामिल हुए. जन विश्वास यात्रा में ग्रेटर नोएडा में सभी नेताओं ने अपना अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया। पूरा ग्रेटर नोएडा भाजपा नेताओं के पोस्टरों से पटा रहा और सभी अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ शक्ति प्रदर्शन दिखाते नज़र आये.