अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: हत्या , कातिलाना हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने, डकैती ,फिरौती , धोखाधड़ी व मारपीट करने का फरीदाबाद व पलवल के थानों में लगभग एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं, के एक कुख्यात अपराधी को सदर पलवल पुलिस ने अरेस्ट किया हैं। अर्रेस्ट किए गए इस अपराधी का नाम जसबीर उर्फ़ यशवीर हैं,इसके कब्जे से पुलिस ने एक देशी कट्टा व एक एस्कार्पियों गाडी बरामद किए हैं। आज इसे जिला अदालत में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया हैं।
प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद,सेक्टर-14 निवासी रोहित गोयल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दीघौंट गांव के समीप वह अपनी आरवी कॉसिंग नाम से कंपनी का निर्माण करा रहा है। जिसकी देखभाल वर्कर जीतू कर रहा है। गत 6 नवम्बर 2021 को दीघौंट गांव निवासी अशोक व उनके दो अन्य साथी आए और कंपनी के निर्माण को रुकवा दिया। उक्त युवक कहने लगे कि अपने मालिक से कह देना यदि यहां काम करना है तो मंथली देनी होगी वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। पीड़ित की शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया था।उनका कहना हैं कि तकनीकी संसाधनों, साइबर सेल की मदद से मामले में संलिप्त आरोपित अशोक, निवासी गांव दीघोट, जिला पलवल को चंद घंटों में ही अरेस्ट कर उससे वारदात में इस्तेमाल गाड़ी क्रेटा बरामद कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। इसके उपरांत दूसरे आरोपित विकास को भी अरेस्ट किया गया। मामले में फरार अन्य आरोपित की तलाश में पुलिस पूरी सरगर्मी से जुटी हुई थी कि गत 30 दिसंबर 2021 को चौकी दिघोट प्रभारी एसआई हरिओम सिंह की टीम ने साइबर सेल की मदद से बहरोला मोड़ से मामले में संलिप्त आरोपित को अरेस्ट किया। आरोपित की पहचान जसवीर उर्फ यशवीर,निवासी गांव दीघोट, जिला पलवल के रूप में की गई । आरोपित के आपराधिक रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपित के खिलाफ जिला फरीदाबाद एवं जिला पलवल में 1 दर्जन से अधिक जघन्य अपराधों में लिप्त हैं इस आरोपित पर हत्या, कातिलाना हमला,डकैती, लूट, फिरौती,धोखाधड़ी, मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा देने का मुकदमा दर्ज है। आरोपित को अदालत पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपित से वारदात में प्रयोग देसी कट्टा एवं गाड़ी स्कॉर्पियो बरामद की गई है। आरोपित को आज रिमांड अवधि पेश अदालत किया गया जहां से अदालत ने आरोपित को जेल भेज दिया गया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments