अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: वर्ष 2021 फरीदाबाद पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था को सदृढ़ करने के लिए प्रोजेक्ट डायल 112 शुरू किया गया था जिसमें पुलिस मुख्यालय पंचकुला की तरफ से फरीदाबाद को 52 ईआरवी गाड़ियाँ मुहैया करवाई गई। इन गाड़ियों का उपयोग नागरिकों की शिकायत प्राप्त होने के 5 से 15 मिनट में, उनतक पुलिस की पहुँच उपलब्ध करवाना तथा शहर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ -साथ मेडिकल सेवाओं के लिए किया जा रहा है। इसी बदोलत अपराधियों में पुलिस का भय तथा आम नागरिक के मन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम हुआ है। फरीदाबाद पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाते हुए अवैध हथियार, नशे का कारोबार, जुवा, शराब, एवं पी.ओ, बेल जंपर इत्यादि के आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
यदि आंकड़ों पर गौर किया जाए तो क्राइम ब्रांच ने वर्ष- 2021 में लूट, डकैती, स्नैचिंग, चोरी इत्यादि के 164 मामलों में शामिल 30 गैंग का पर्दाफाश करते हुए इन गैंग के 75 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें आरोपितों के कब्जे से करीब 2 करोड़ 2 लाख रूपये बरामद किए गए है। पुलिस ने फरीदाबाद में दर्ज मामलों में मोस्टवांटेड 43 आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसमें जिलों में हत्या के मुकदमो के मुख्य आरोपित 5 लाख के इनामी बदमाश काला जठेड़ी तथा 2 लाख के इनामी बदमाश मनोज मंगारिया का नाम शामिल है। इसके अतिरिक्त रॉकी हत्याकांड में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश आरोपित विनोद उर्फ़ बिन्नी व 25-25 हजार के इनामी बदमाश राहुल उर्फ़ नुन्नु, अजीत व कपिल, लूट के मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश जाकिर, अवैध शराब व नशा तस्करी में 50 हजार के इनामी बदमाश लाला तथा 25 हजार के इनामी बदमाश अमित उर्फ़ अपला, हेमंत, जितेन्द्र तथा तारीफ , ओएलएक्स पर विज्ञापन डालकर लूट करने वाले आरोपित राकेश, गौरक्षकों की हत्या के प्रयास में 25-25 हजार के इनामी बदमाश चीनी, शाहरुख़, राशिद, भल्ला और आबिद का नाम शामिल है। आरोपित आबिद को क्राइम ब्रांच- 65 ने हाल ही में गिरफ्तार किया था। इन आरोपितों के कब्जे से पुलिस द्वारा करीब 2 करोड़ रुपयों की रिकवरी की गई है। हाल ही में हुए मुस्ताक हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर शूटर अरुण व उसके साथियों तथा हथौडा कांड के मुख्य आरोपित प्रदीप व उसके साथियों को पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और इआरवी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों को सलाखों के पीछे भेज दिया। साइबर के आंकड़ों की बात करें तो फरीदाबाद में साइबर थाना गठित होने के पश्चात् अभी तक 33 एसी गैंग्स का पर्दाफाश किया जा चुका है जिसमें आरोपितों ने केवाईसी, लोन, लौटरी, इंश्योरेंस पालिसी, रोजगार या किसी भी अन्य ऑनलाइन माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाते हुए उनसे लाखों रूपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इन मामलों में फरीदाबाद साइबर पुलिस ने वर्ष 2021 में ऐसे ठगों का भंडाफोड़ करते हुए 95 आरोपितों को गिरफ्तार कर करीब 19 लाख रूपए की रिकवरी की है।फरीदाबाद पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में पीओ या बेल जंपर घोषित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 612 पी.ओ एवं 782 बेल जंपर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अवैध हथियार रखने वाले आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 403 मुकदमें दर्ज कर 420 आरोपितों को गिरफ्तार कर 513 अवैध हथियार एवं 100 कारतूस बरामद कर जेल भेजा गया। फरीदाबाद पुलिस नशे पर अंकुश लगाने में भी सफल रही है। वर्ष 2021 में फरीदाबाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 243 मुकदमे दर्ज कर 267 आरोपितों को गिरफ्तार आरोपितों से 750 किलोग्राम गांजा, 1.5 किलोग्राम चरस, 200 ग्राम स्मैक,2390 इंजेक्शन, सुल्फा, हिरोइन, अफिम इत्यादि नशीले पदार्थ बरामद किया है। अवैध रूप से शराब बेचने वाले विभिन्न आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2021 में 871 मुकदमे एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज कर 973 गिरफ्तार विभिन्न आरोपितों से 22370 बोतल अंग्रेजी व देसी अवैध शराब बरामद की गई है। इसमें फरीदाबाद के मुख्य नशा तस्कर लाला को भी गिरफ्तार किया गया था। जुआ खेलने वाले आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2021 में 975 मुकदमे दर्ज कर 1418 गिरफ्तार आरोपितों से करीब 28 लाख रुपए बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच कैट सहित थाना पुलिस की टीम ने फरीदाबाद में लापता हुए 1258 लोगो को बरामद कर उनके परिवार से मिलवाकर उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान वापिस लाने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेश पर फरीदाबाद पुलिस आपराधिक वारदातों में शामिल आरोपितों की धरपकड़ करने में लिए लगातार प्रयासरत है। आरोपित चाहे कितनी भी कोशिश करले परन्तु कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते। नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए फरीदाबाद पुलिस नशा तस्करी करके अवैध रुप में अर्जित की गई संपत्ति की कुर्की करने की रणनीति तैयार कर चुकी है जिससे समाज को ऐसे अपराधिक प्रवर्ती के लोगों से बचाया जा सके।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments