अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: निगम आयुक्त यशपाल यादव के निर्देशानुसार बुधवार को निगम के सभी 40 वार्डों में से 32 वार्डों में एक साथ अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिन अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई उन्हें पहले ही वार्ड जेई द्वारा चिन्हित किया गया था और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले की सभी औपचारिकताएं वार्ड जेई द्वारा पूरी कर ली गई थी। आज लगभग 71 अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई जो इस प्रकार से है वार्ड नंबर-1 में कृष्णा कालोनी में 3 अवैध निर्माणों पर, वार्ड नंबर-2 में प्लाट नंबर-57/6 इण्डस्ट्रियल एरिया व्हर्लपूल चौक, वार्ड नंबर-3 नियर यूनिक हीट ट्रीटमेन्ट फैक्ट्री गली नंबर -29 संजय कालोनी, वार्ड नंबर-4 में नियर वैष्णों देवी माता मंदिर सेक्टर-22, वार्ड नंबर-6 में तीन अवैध निर्माणों को मकान नंबर-906 गली नंबर-2 चाचा चौक से सोहना रोड, नियर शिव चौक, हनुमान मार्ग अपोजिट आदर्श जनरल स्टोर, वार्ड-7 में मकान नंबर-3808 गली नंबर-8 60 फुट रोड जवाहर कालोनी,
वार्ड-8 में मकान नंबर-बी-11 नियर एयरफोर्स रोड कपड़ा कालोनी, वार्ड नंबर-9 में राम सिंह रोड बाजरी इंडस्ट्रियल एरिया डबुआ पाली रोड, वार्ड-10 में दो अवैध निर्माण नियर एफसीआई गोदाम वेस्टर्न इंडस्ट्रियल एरिया, वार्ड-11 में दो अवैध निर्माण 3 डी/168 और 2 जे-84, वार्ड-12 में 1ए/252, वार्ड नंबर-14 में दो अवैघ निर्माण मकान नंबर- 5एच/90, 5के-26ए, वार्ड-15 में 3ए/90, वार्ड-16 में 3 अवैध निर्माणों बिलेज रिवेन्यू स्टेट ऑफ भाखरी नियर बापू आसाराम आश्रम, एक हाल और एक बाउंड्री बॉल। वार्ड-17 में गली नंबर-4 एसजीएम नगर, वार्ड-18 में विलेज बडखल एक्सटेंशन कालोनी। वार्ड-19 में दो अवैध निर्माण मकान नंबर-जी 1-292 इंन्दिरा इंक्लेव कालोनी सेक्टर-21 डी, नियर बड़खल फलाई ओवर 2 नंबर साईट। वार्ड-21 में 1 फ्लैट और 2 दुकानों दयालबाग कालोनी मकान नंबर-ए-83। वार्ड नंबर-22 में पल्ला से सेहतपुर रोड नियर पल्ला डिस्पोजल टी पाइंट, वार्ड-23 में नियर पेट्रोल पंप मैन रोड सेहतपुर,
वार्ड-24 में दो कॉमर्शियल शॉप सूर्या नगर पार्ट-3, वार्ड-25 में पुस्ता रोड अजय नगर, वार्ड-26 में 44 फुट रोड पर बन रही अवैध बेस्टमेन्ट, वार्ड-28 में 2 अवैध निर्माण शमशान घाट रोड नियर टी पाइंट मास्टर रोड न्यू इंदिरा काम्पलैक्स, कच्चा खेड़ी रोड भारत कालोनी, वार्ड-29 शॉप नंबर-26, भूड़ कालोनी रामा स्वीट रोड ओल्ड फरीदाबाद, वार्ड नंबर-30 में 14 अवैध निर्माण, वार्ड नंबर-31 में 10 अवैध निर्माण, वार्ड नंबर-33 में डी 2-11 सेक्टर-10 डिवाइडिंग रोड। वार्ड नंबर-36 में तिगांव रोड नियर भीकम कालोनी गली नंबर-22। वार्ड नंबर-38 में 3, वार्ड-39 में दो तथा वार्ड नंबर-40 में तीन अवैध निर्माणो को हटाने की कार्यवाही की गई।निगमायुक्त ने कहा कि निगम क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणो को रोकने के लिए इस प्रकार की मेगा ड्राईव आगे भी जारी रहेगी और अवैध निर्माणों को तोड़ने में जो भी हर्जा-खर्चा होगा वह भी अवैध निर्माण कर्त्ता से वसूला जाएगा। निगमायुक्त ने आम जन से अपील की है कि वे निगम से नक्शा स्वीकृत करवाए बिना कोई भी निर्माण न करे, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments