अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: भारत कोविड की तीसरी लहर से गुजर रहा है, और रोज संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। मास्क नाक और मुंह ढक कर पहनना आपकी जान बचा सकता है। इसी संदेश को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बैनर और प्ले कार्ड लेकर आज रविवार शाम सेक्टर- 31 गुड़गांव में जागरूकता अभियान चला रहे थे। डॉ सारिका वर्मा ने बताया कि 97% लोग जो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं उन्होंने कोविड टीकाकरण नहीं लिया।
कोविड टीकाकरण भीष्म रूप की बीमारी से बचाव कर रहा है और अधिकांश लोग जिन्होंने दोनों डोज ले रखे हैं अगर संक्रमित होते हैं तो हलके लक्षण के साथ घर पर रहकर ही ठीक हो जा रहे हैं। आप सबको याद होगा कि पिछले वर्ष कोविड की डेल्टा वेरिएंट्स ने क्या कहर मचाया था। कुछ हफ्तों के लिए भीड़ भाड़ से बचे और होम डिलीवरी का प्रयोग करें जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं उन्हें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। हम उम्मीद करते हैं की पिछली बार की तरह ओमीक्रोन लहर जिस तेजी से बढ़ी है उसी तेजी से ढल भी जाएगी। सचिन शर्मा,पारस जुनेजा, सविता चावला, तरंग नागरथ, निखिल कालरा, शत्रुंजय बेनीवाल, अशोक वर्मा, नरेंद्र जांगड़ा, चारु व्यास, सुदेव, मंजूर अली ,डॉ करण जुनेजा और नरेंद्र कुमार ने बैनर प्ले कार्ड लेकर लोगों को जागरूक किया की मास्क सही से पहने, भीड़ भाड़ से बचें और जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा कराएं। नव वर्ष के आम आदमी पार्टी गुड़गांव के कैलेंडर भी बांटे गए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments