अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब और पैसों का इस्तेमाल प्रत्याशी करते है. चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से इस पर रोक लगाने के लिए जिला निर्वाचन आयोग लगातार अभियान चला रहा है. अब तक गौतमबुद्ध नगर जिले में 40 से ज्यादा शराब तस्करों को अरेस्ट किया गया है उनसे पुलिस ने 20 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब बरामद की जा चुकी है. शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पांच स्थानों से चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए लाई जा रही लाखो रुपये के अवैध शराब की खेप पकड़ी है।
पुलिस कि गिरफ्त में बैठे मनीष कुमार, मोहित भाटी और करनजीत सिंह को नोएडा सेंट्रल ज़ोन-2 की बिसरख कोतवाली पुलिस ने गौतबुद्धनगर और गाजियाबाद में चुनाव में बांटने के लिए जा रही 110 पेटी अवैध शराब की खेप दो लग्जरी कारों के साथ अरेस्ट किया। बिसरख कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह धामा ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि ये तीनो तस्कर को 110 पेटी मिलावटी शराब तैयार कर उसे लग्जरी गाड़ियों में भर गाजियाबाद पहुंचाना था, यह शराब चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए परोसी जानी थी। लेकिन उससे पहले ही शमसान घाट के पास जर्जर मकान से पुलिस ने छापा मार कर तीनो को अरेस्ट कर लिया। नोएडा कोतवाली 39 पुलिस ने सदरपुर मोड़ से एक शराब तस्कर को अरेस्ट कर उससे पांच लाख रुपये की शराब बरामद की है। पुलिस ने शनिवार को सदरपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप कार से अवैध शराब बरामद की। पूछताछ में आरोपी की पहचान धर्मेन्द्र के रूप में हुई। पुलिस ने 70 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है। सारी शराब हरियाणा मार्का की है। इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है। आरोपी चोरी की गाड़ी में शराब की तस्करी कर रहा था। उस पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। धर्मेंद्र ने बताया कि वह हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर लाता है। फिर उसे नोएडा व गाजियाबाद में सप्लाई करता है। आरोपी ने संबंधित पिकअप गाड़ी को दिल्ली से चुराया था। उसके खिलाफ पूर्व में भी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 13 केस दर्ज हैं।कोतवाली 49 पुलिस ने सेक्टर- 51 से एक शराब तस्कर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उससे हरियाणा मार्का की 196 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की है। तस्कर की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है। इसी तरह थाना सेक्टर-58 पुलिस ने भी दो शराब तस्कर सेक्टर- 62 से अरेस्ट किए हैं। पुलिस ने उनसे 10 पेटी अवैध शराब बरामद की है। आरोपियों की पहचान नेमचन्द और अमित निवासी के रूप में हुई है। यह तस्कर चुनाव में शराब की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि शराब की सप्लाई कहां होनी थी। किसके लिए शराब भेजी जानी थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments