Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम: 2022 बजट आम आदमी के लिए बहुत निराशा जनक- डॉ सारिका वर्मा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुड़गांव:कोविड-19 महामारी के 2 साल मे आम जनता की आय कम हुई हैl 20% गरीब तबके के लोग और गरीब हो गए हैं और 4 करोड लोग हिंदुस्तानी गरीबी रेखा के नीचे धकेल दिए गए हैंl इसके बावजूद वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के बजट में किसी भी प्रकार की राहत की घोषणा नहीं की गई. डॉ सारिका वर्मा आम आदमी पार्टी दक्षिण हरियाणा प्रवक्ता ने कहा की 8 वर्षों से लोगों ने बजट की तरफ उम्मीद रखना छोड़ दिया हैl पिछले 8 वर्षों में मध्यमवर्ग को टैक्स ब्रैकेट रिबेट, टैक्स फ्री लिमिट मैं एक पैसे की राहत नहीं मिली हैl सरकार करोड़ों रुपए शिक्षा और खेती सेस लिए जा रही है लेकिन सरकारी स्कूल कॉलेज पूरी तरह ध्वस्त हैंl इस बार भी सरकार ने स्वास्थ्य बजट 1.6% से बड़ाया नहीं है और भारत स्वास्थ्य के मामले में विश्व के 189 देशों की श्रेणी में 179 संख्या पर है.

अपनी जेब से इलाज पर खर्च विश्व भर में सबसे ज्यादा भारतीय करते है . कृषि कानून वापस लेकर किसान आंदोलन को घर तो लौटा दिया लेकिन किसानों को दिए हुए वादों पर कोई काम नहीं हुआl इस वर्ष एमएसपी पर सरकार ने निवेश 24,800 करोड़ से घटाकर 23,700 करोड़ कर दिया है . एक तरफ किसानों को झूठ बोलकर घर भेज दिया गया और दूसरी ओर किसानों के साथ एमएसपी पर विश्वासघात किया जा रहा है.आम गृहिणी एलपीजी गैस सिलेंडर ₹960 पर खरीद कर खून के आंसू रोती है पिछले 8 वर्षों में इसकी कीमत दुगनी से भी ज्यादा हो गईl गरीब और ग्रामीण इलाकों में महिलाओं वापिस लकड़ी और उपले के चूल्हे में खाना बनाने पर मजबूर हो गई है.ऐसे ईंधन के वायु प्रदूषण की वजह से महिलाएं और छोटे बच्चे दोनों की सेहत पर गंभीर असर पढ़ रहा हैl डीजल पर एक्साइज कम नहीं किया गया जिसकी वजह से खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैl तेल ₹200 किलो आटा ₹50 किलो आलू प्याज ₹40 किलो मध्यम और गरीब घर की महिलाएं बड़ी कठिनाई से अपने परिवार की परवरिश कर रही हैl हैरत की बात नहीं कि भारत पोषण की श्रेणी में भी पाकिस्तान और बांग्लादेश के नीचे गिर गया है.डॉ सारिका ने कहा ऐसा मालूम होता है की सूट बूट की सरकार केवल रोड, हवाई अड्डे, पोर्ट और क्रिप्टो करेंसी वाले भारत के लिए नीतियां बना रही है और गरीब और मध्यम वर्ग जो 95% भारतीय हैं उन्हें भूल चुकी हैl हम उम्मीद करते हैं की उत्तर प्रदेश उत्तराखंड गोवा और पंजाब के लोग इस सरकार को आईना देखने पर मजबूर करेंगे .

Related posts

नए कनेक्शन की सर्विस केबल बिजली निगम उपलब्ध करवाएगा – अमित खत्री

Ajit Sinha

मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक, मतगणना माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Ajit Sinha

कैंसर जागरूकता वॉकाथन

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x