Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद ब्रेकिंग:एचवीपीएन के एसएसई व एक्सईएन के अड़ियल रवैए के खिलाफ जमकर गरजे कर्मचारी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम टीएस डिवीजन सेक्टर-23 स्थित  कार्यकारी अभियंता दीपक भारद्वाज से उनके कार्यालय पर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन सर्कल फरीदाबाद के बिजली कर्मचारी नेता 220 केवी ग्रिड उपकेंद्र पावर हाउस पाली के इंचार्ज एसएसई धर्मेंदर सिंह का एचवीपीएन के कर्मचारीयों के प्रति अड़ियल व्यवहार एवं कर्मचारी विरोधी रविये को लेकर एचएसईबी वर्कर यूनियन संगठन का प्रतिनिधि मंडल एक्सईएन दीपक भारद्वाज से  मिला । कर्मचारी नेता सन्तराम लाम्बा व सतीश छाबड़ी ने पावर हाउसों में काम करने वाले कर्मचारियों की रोजमर्रा की परेशानियां व आए दिन सामने आ रही लंबित समस्याओं के बारे में बताया कि पावर हाउसों में काम करने वाले कर्मचारी अनेक प्रकार की असुविधाओं के चलते काम करने को आज मजबूर हैं । ऊपर से अधिकारी रौब झाड़ते हुए कर्मचारियों से गाली गलौच की भाषा अपनाते हैं । ऐसे कई पावर हाउस हैं । जिनमे वीसीबी खराब पड़ी रहती हैं जो काफी समय से लगी हुई हैं जबकि इन्हें समय- समय पर बदला जाना अनिर्वाय होता है ।

पुरानी हो जाने के कारण वीसीबी ना ही वह ट्रिप हो पाती हैं और ना ही वीसीबी की ट्राली पैनल से बाहर निकल पाती हैं । कई बार इन्हें अन्दर या बाहर करने के दौरान पावर हाउसों के कर्मचारी हादसे का शिकार हो जाते हैं । फिलहाल पाली पावर हाउस व धौज पावर हाउस सहित अन्य कई पावर हाउसों की लगभग वीसीबी खराब ही पड़ी है । जिन्हें बदला नही गया । अगर कोई फीडर बंद हो जाता है तो कर्मचारी को उस फीडर पर परमिट लेकर बंद करना होता है । लेकिन उन खराब वीसीबी की वजह से पावर हाउस के कर्मचारी को पूरे मैन इंकमर को बंद करना पड़ता है । जिसकी वजह से एक फीडर बंद करने की बजाय कई कई फीडरों को मजबूरन बंद करना पड़ता है । जिनके बंद होने की वजह से आमजन को घंटो -घंटों इस बंद पड़ी बिजली के फीडर की वजह से परेशानीयों का सामना करना पड़ता है । और जब एचएसईबी वर्कर यूनियन के संज्ञान यह मामला भी आया है । कि एसएसई दवारा पावर हाउसों पर पीने तक के पानी के बिल और पावर हाउस में मेंटेनेंस के नाम पर फर्जी बिल बनाकर पास कराए जा रहे हैं । जबकि समय समय पर कोई मेंटेनेंस तक को नही किया जाता है और इन्ही सब परेशानियों के कारण कर्मचारियों के साथ दुर्घटनाये पैदा होना स्वाभाविक हो जाती है । अगर भविष्य में ऐसी घटनाएं होती हैं तो इन सब की जिम्मेदारी एचवीपीएन के सभी एसएसई पावर हाउसों की व एक्सईएन एचवीपीएन सहित एचवीपीएन निगम प्रशासन की होगी । विरोध प्रदर्शन व मीटिंग के इस मौके पर कर्मचारी नेता विनोद शर्मा, लेखराज चौधरी, कर्मवीर यादव, मदन गोपाल, मुकेश धतीर, राजेश तेजपाल, सोनू गोला, अशोक लांबा, वेद प्रकाश, महेंद्र, राकेश तलवार, राजेश, हरि निवास सहित भारी संख्या में मौजूद रहे ।

Related posts

फरीदाबाद:आशियाना बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर एक पानी की टंकी में एक मासूम बच्चे की डुबों कर हत्या, केस दर्ज।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : रसोई गैस की बढ़ी कीमतें वापिस नहीं ली गई तो करेंगे मंत्री व विधायकों का घेराव : चुन्नू राजपूत

Ajit Sinha

फरीदाबाद: नकली पुलिसवाला बनकर आमजनों से पैसे ठगने वाला पकड़ा गया, पुलिस ने भेजा जेल।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x