अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के सेक्टर-24 पुलिस ने बुधवार को गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच क्विंटल 12 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत बाजार में एक करोड़ रुपए आंकी गई है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक कैंटर ट्रक भी बरामद किया है।
मतदान से पूर्व चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब आज देर शाम नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नोएडा, दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में गांजा की तस्करी करने वाले 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच क्विंटल 12 किलो गांजा बरामद किया । एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने कैंटर की तलाशी ली तो उसके अंदर से पांच क्विंटल 12 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में कैंटर चालक की पहचान आजमगढ़ निवासी सुशील और जितेंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लोनी से गिरोह के सरगना राकेश को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गांजे की तस्करी करता है। राकेश की निशानदेही पर भी दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एडीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए गाड़ी में घरेलू सामान भर रखा था। जब पुलिस ने आरोपियों को रोका तो उन पर शक हो गया। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी से घरेलू सामान नीचे उतरवाया तो होश उड़ गए। आरोपियों ने गांजे को बोरों में भरकर सामान के नीचे रखा था। बोरों की पूरी तरह पैकिंग की गई थी। एक बोरा पांच तो दूसरा दस किलो का था। पूछताछ के दौरान तस्करो ने बताया कि ये गांजा नोएडा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में तस्करी के लिए लाये है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 01 करोड़ रुपए से ज्यादा है। आन्ध्र प्रदेश से राकेश शर्मा व सोनू शर्मा गांजा मंगाता है, और वह यहाँ से सभी जगह पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली में सभी जगह सप्लाई कराता है। हेमा मुख्यत नोएडा गाजियाबाद में गांजा सप्लाई का काम करती है। वही गैंग से जुड़े तीन तस्कर राकेश शर्मा, सोनू शर्मा व हेमा को पकड़ने के लिए प्रयास जारी कर दिया है।