Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने कहा, ये जनता का प्यार है जो मुझे निरंतर प्रेरित करता रहता है कि मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करता रहूँ।

अजीत सिन्हा /नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के अकबरपुर (कानपुर देहात) के शहजादपुर स्थित मैदान में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 में घोर परिवारवादियों की हार तय है। योगी सरकार पूरे जोर-शोर से आ रही है। मोदी ने कहा कि ये जनता का प्यार है जो मुझे निरंतर प्रेरित करता रहता है कि मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करता रहूँ और खुद को देश के लिए खपाता रहूं। कानपुर और कानपुर देहात बिठूर की इस पावन धरती पर गुरु परंपरा से लेकर आजादी तलक हर प्रकार का जीवन में एक ललक नजर आती है। हमारे साथ जालौन के लोग भी वर्चुअली जुड़े हैं, हाथ से बने रंग बिरंगे कागजों के लिए प्रसिद्ध जालौन की धरती को भी मैं प्रणाम करता हूं। कानपुर देहात का एक और वजह से मैं बहुत आभारी हूं। कानपुर देहात ने अपने सपूत को देश के सर्वोच्च पद पर भेजा है। हमारे राष्ट्रपति से जब भी मैं मिलने जाता हूं तो वे मुझसे कानपुर देहात जिले के जीवन के बारे में बहुत सी बातें बताते हैं। उनके दिल में यहां के लोगों के लिए जो प्यार है, वह उनकी बातों से आसानी से समझ आता है। आज उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण, उत्तराखंड और गोवा में मतदान हो रहा है। मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर फर्स्ट टाइम वोटर्स से आग्रह करता हूँ कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने के लिए निकलें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का जो ट्रेंड आया है और पहले चरण की जो वोटिंग हुई है, उसने चार बातें बहुत साफ कर दी हैं। पहला- भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार पूरे जोर-शोर से आ रही है। दूसरा- हर जाति-वर्ग के लोग बिना बंटे, बिना किसी भ्रम में पड़े, एकजुट होकर अपने यूपी के तेज विकास के लिए वोट कर रहे हैं। तीसरा-माताओं, बहनों और बेटियों ने भाजपा की जीत का झंडा खुद उठा लिया है और चौथा – मुस्लिम बहनें चुपचाप, बिना किसी शोर-शराबे के मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं। हमारी मुस्लिम महिलाएं, बहनें और बेटियां जानती हैं किजो सुख-दुख में काम आता है, वही अपना होता है। इन चार बातों ने ही घोर परिवारवादी लोगों को चारों खानों चित कर दिया है, उनको पराजित कर दिया है। यूपी की जनता ने इन्हें 2014 में हराया है, 2017 में हराया है, 2019 में हराया है और अब 2022 में भी ये घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे। इस बार उत्तर प्रदेश में रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी। 10 मार्च को चुनाव नतीजे आते ही धूमधाम से रंगों वाली होली मनाई जाएगी। भाजपा के प्रचंड जीत की खुशी मनेगी। मोदी ने कहा कि जब गोवा में चुनाव में हो रहा है तो देश के मतदाताओं के सामने खासकर गोवा के मतदाताओं के सामने एक बात से अवगत कराना चाहता हूं- मैंने कल गोवा के एक अखबार का इंटरव्यू देखा। चुनाव गोवा में चल रहा है और यहां ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के एक नेता पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनसे पूछा गया कि गोवा में आपकी पार्टी का वजूद तो है नहीं तो यहां चुनाव लड़ने क्यों आए हैं, उन्होंने जो जवाब दिया उसे देश के इलेक्शन कमीशन को गौर करने जैसा है, हिंदुस्तान के मतदताओं को भी गौर करने जैसा है और यूपी के मतदाताओं को भी गौर करने जैसा है। बंगाल की टीएमसी पार्टी कहती है कि हमने तो उस पार्टी से इसलिए गठबंधन किया है कि हम गोवा में हिंदू वोटों को बांटना चाहते हैं। ये हिम्मत क्या लोकतंत्र और सेक्युलरिज्म है? ये खुलेआम कह रहे हैं कि हम हिंदू वोटों को बांटना चाहते हैं, ये किसके वोट इकट्ठा करना चाहते हैं। ये कैसा भेदभाव है और क्या ये भाषा लोकतंत्र की है? मैं गोवा के मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि ये मौका है इस प्रकार की राजनीति को दफना देने का। मोदी ने कहा कि ये परिवारवादी लोग हर चुनाव में नया पार्टनर लाते हैं। जो हर चुनाव में नए साथी के कंधे से चलते हैं और हर चुनाव में साथी बदलते हैं, वो आपका साथ क्या देंगे? जो चुनाव में साथ की बात करते हैं और उसके बाद लात मार देते है, ऐसे लोगों पर भरोसा कैसे किया जा सकता है? जो परिवार लेकर चलते हैं, वो युवाओं, माताओं और बहनों का भला करेंगे क्या? प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया। उन लोगों ने यूपी को लूटा,दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों, दंगाइयों और माफियाओं के हवाले कर दिया। इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला, माफियागंज के नाम से बसा देते। याद करिए, पहले किस तरह गरीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी-कारोबारी के घरों पर, जमीनों पर अवैध कब्जा हो जाता था। योगी जी सरकार ने इन भूमाफियाओं पर ऐसी सख्ती दिखाई है कि उनकी माफियागिरी आखिरी सांसे गिन रही है। अब ये परिवारवादी, इन माफियाओं को फिर से नई ताकत देने का बहाना ढूंढ रहे हैं लेकिन इन्हें सपा जैसा डॉक्टर मिल गया तो उन्हें फिर से सांसे मिल जाएगी। यूपी के लोगों को इनकी सरकार नहीं लौटने देना है। मोदी ने कहा कि 2017 से पहले जब इन घोर परिवारवादियों की सरकारें थीं, तब आए दिन यूपी से राशन घोटाले की खबरें आती थीं। इन लोगों ने लाखों फर्ज़ी राशन कार्ड बनाकर, राशन माफिया का दानव भी पैदा कर दिया था। डबल इंजन सरकार ने फर्ज़ी राशन कार्डों के इस खेल को बंद कर दिया। योगी जी सरकार की सख्ती से मनचलों, गुंडों, दबंगों, दंगाइयों में जो डर पैदा हुआ है, वो हमारी बहन-बेटियों के हौसलों को बुलंद करने में बहुत उपयोगी है। इसलिए यूपी की हर बहन-बेटी कह रही है कि यूपी के लिए योगी बहुत उपयोगी हैं। महिलाओं के लिए जो काम हमारी सरकार ने किया है उसकी बहुत बड़ी लाभार्थी मुस्लिम बहनें-बेटियां भी हैं। हमारी मुस्लिम बेटियों को भी पढ़ाई के लिए जाते समय रास्ते के मनचलों की वजह से बहुत दिक्कत होती थी। जब यूपी में अपराधी कंट्रोल में आए तो इसका लाभ मुस्लिम बहनों-बेटियों को मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने छोटे किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की। इससे उनके बैंक खाते में सीधे पैसा भेजना शुरू किया। हमने फसल बीमा के नियमों में बदलाव किया, उनके लिए विशेष पेंशन योजना शुरू की। किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में पशुपालकों और मछली पालन करने वालों को लाभ दिया। माफियावादियों ने कानपुर के उद्योगों को तालाबंदी की तरफ धकेला, डबल इंजन सरकार कानपुर में मेगा लेदर पार्क बना रही है। जो पहले सरकारों में थे, उन्होंने देशी आयात को प्राथमिकता देकर जालौन के कागज़ उद्योग को भी बर्बाद कर दिया था लेकिन योगी की सरकार ने कागज़ उद्योग के साथ-साथ जालौन के मटर को भी वैश्विक पहचान दिलाने के लिए कदम उठाए। मुझे खुशी है कि हमनें जो पैसा दिल्ली से भेजा उसकी पाई-पाई का उपयोग हुआ और उत्तर प्रदेश में 34 लाख घर पक्के घर गरीबों को बनाकर दिए गए। आज यूपी के करोड़ों नागरिकों को मुफ्त राशन का डबल लाभ मिल रहा है। यही कारण है कि 100 साल के बाद इतने बड़े संकट में, दुनिया की इतनी बड़ी महामारी में भी गरीब का चूल्हा जलता रहा।

Related posts

जेपी नड्डा, तरुण चुघ एवं ओम प्रकाश धनखड़ ने सैन्य सेवाओं के दिग्गजों से की मुलाकात

Ajit Sinha

केजरीवाल सरकार की बड़ी पहल, देश में पहली बार दिल्ली में रोबोट से बुझेगी आग

Ajit Sinha

“अच्छी शिक्षा किसी भी क्षेत्र के विकास की है कुंजी”-इमरान हुसैन

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x