Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

यूपी को दंगामुक्त एवं माफिया मुक्त बनाने के लिए एक बार फिर भारी बहुमत से योगी सरकार बनाने की अपील की-अमित शाह

अजीत सिन्हा /नई दिल्ली
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर,बरुआसागर और क्राफ्ट मेला ग्राउंड, झांसी में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा को इसी तरह बहाए रखने और यूपी को दंगामुक्त एवं माफिया मुक्त बनाने के लिए एक बार फिर भारी बहुमत से डबल इंजन की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को तीसरी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें परिवारवादी पार्टियों की सरकार नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कृतसंकल्पित भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार चाहिए। यूपी में इस बार फिर भाजपा 300 पार। कांग्रेस में पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और इसके बाद पता नहीं, आगे कौन से गाँधी आयेंगे। इससे तरह सपा में नेताजी गए तो अपने बेटे को बिठा दिया। ये परिवारवादी लोग भला देश और उत्तर प्रदेश का क्या भला करेंगे?
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2017 के विधान सभा चुनाव के समय हमने बुंदेलखंड की जनता से तीन वादे किये थे। पहला यह कि हम यहाँ से गुंडों और माफिया ओं को ख़त्म करेंगे, दूसरा यह कि हम बुंदेलखंड में सदियों पुरानी पानी की मांग को पूरा करेंगे और तीसरा यह कि रोजगार के लिए यहाँ के युवाओं को कोई पलायन नहीं करना पड़ेगा। पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से योगी आदित्यनाथ सरकार ने इन तीनों वादों को जमीन पर उतार कर पूरा करने का काम किया है। शाह ने कहा कि बुआ-भतीजे की सरकार ने 10 वर्षों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद और बदहाल करके रख दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को देश प्रधानमंत्री की प्रेरणा से भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने का संकल्प लिया है। हमारा संकल्प पत्र केवल घोषणा नहीं होता बल्कि जन-जन के विकास का संकल्प होता है जिसे हम जमीन पर उतारते है। झांसी में जनरल बिपिन रावत के नाम से डिफेंस काॅरिडोर बनाया जा रहा है जिससे रोजगार के बड़े अवसर बनेंगे। पहले बुंदेलखंड में छर्रे की गोलियां बनती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम बुंदेलखंड में अब देश की सीमा की रक्षा के लिए गोले बनेंगे जो हमारे देश के दुश्मनों पर बरसेगा। यहां पर बनी मिसाइल मां भारती के सुरक्षा में लगेगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बना है। यहाँ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बना कर युवाओं को रोजगार देने का कार्य हुआ है। सपा पर हमला जारी रखते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में यूपी में न बिजली मिलती थी, न घरों में नल से जल पहुंचता था, न महिलाओं के पास गैस कनेक्शन था, न घरों में शौचालय थे, न गरीबों को मुफ्त अनाज मिलता था और न ही गरीबों के पास आयुष्मान भारत जैसा कोई स्वास्थ्य बीमा था। अखिलेश यादव ने अपनी पांच साल की सरकार में गुंडों और माफियाओं द्वारा जमीन कब्जाने का काम किया। सरकारी जमीन पर सपा और बसपा संरक्षित भू-माफियाओं ने कब्जे किये। भू-माफियाओं द्वारा कब्जा की गई लगभग 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुलडोजर चला कर अवैध कब्जे से मुक्त कराया है और उस पर गरीबों के लिए घर बन रहे हैं। अखिलेश यादव सरकार ने अपने कार्यकाल में अपने परिवार के लगभग 45 सदस्यों को अलग-अलग जगह बिठाया जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण की लगभग 45 योजनाओं को यूपी के घर-घर में पहुँचाया। शाह ने कहा कि सपा वालों ने बुंदेलखंड की भाषा को संरक्षित व संवर्धित करने के लिए कुछ भी नहीं किया, हमारी योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुंदेली एकेडमी बनाने की कार्य योजना बनाई है। यूपी में पांच विश्वस्तरीय एक्जीबिशन सेंटर बनने वाले हैं,उनमें से एक बुंदेलखंड में बनेगा। कानपुर में मेगा लेदर पार्क बनाए जाने का निर्णय हमने लिया है। बुुंदेलखंड में दो आईटी पार्क भी नाए जायेंगे। प्रसिद्ध वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर हमारी सरकार ने झांसी जलसा की परंपरा शुरू की। यह हमारी ओर से देश की आजादी के लिए शहीद होने वाली हमारी महान वीरांगना को श्रद्धांजलि है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में दो ही चीज की कमी है- एक पानी और दूसरी बिजली। 2004-2012 के सपा-बसपा शासन में जल संकट के कारण अकेले बुंदेलखंड क्षेत्र में लगभग 2,000 किसानों की जान गई। 2016 में जब यहाँ फिर सूखे का संकट गहराया तो मोदी ने बुंदेलखंड के लोगों के लिए ट्रेन से पानी भेजना चाहा जिसे अखिलेश यादव ने ठुकरा दिया कि कहीं मोदी की लोकप्रियता न बढ़ जाए। इसके बाद इस क्षेत्र की जनता ने पिछले चुनाव में भाजपा को 19 सीटें देकर अखिलेश यादव को ही ना कर दिया था। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के पानी संकट को अच्छे तरीके से दूर करने का प्रयास किया है। इसके लिए अर्जुन सहायक परियोजना,रतौली वियर परियोजना, भवानी बांध परियोजना और मसगाँव-चिल्ली स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री ने कर दिया है। समग्र बुंदेलखंड में पानी की समस्या को दूर करने के लिए जिस योजना का सपना अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था, उस परिकल्पना को जमीन पर उतारने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। इस योजना को सोनिया-मनमोहन की सरकार ने भुला दिया। अब इस बार के बजट में केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए 44,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बुंदेलखंड में 103 मेगावाट का हाइड्रो पावर और 27 मेगावाट का उर्जा उत्पादन कर बिजली संकट को भी समाप्त करने की योजना हमारी सरकार ने बनाई है। साथ ही, बुंदेलखंड में 4000 मेगावाट की सौर उर्जा की इकाई लगा जा चुकीहै। बुंदेलखंड में नहरों पर सोलर रूफटॉप लगवाए हैं। साथ ही हर घर नल योजना के तहत पाइप से पानी सप्लाई के लिए भी सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जा रहा है। चित्रकूट के विकास के लिए चित्रकूट धाम परिसर का विकास हो रहा है। विकास के ये सारे काम वही कर सकते हैं जो जनता के लिए काम करना चाहते हैं, वे नहीं कर सकते जो केवल और केवल परिवार के लिए काम करते हैं। शाह ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले जब इत्र वालों के घर रेड पड़ी तो अखिलेश यादव गुस्सा हो गए। रेड में इतना कैश बरामद हुआ जिसका जवाब नहीं। रेड पड़ा टैक्स न देने वाले इत्र वाले के यहाँ लेकिन तकलीफ अखिलेश यादव को होने लगा। कहने लगे कि रेड पड़ने से चुनाव लड़ने में दिक्कत हो रही है। अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि इत्र वाले से आपका रिश्ता क्या है? केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड और पूरे उत्तर प्रदेश से माफियाराज को खत्म करने का बड़ा काम किया है। जब से कमल आया है तब से साइकिल और हाथी गायब हो गये हैं। उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था को सुदृढ़
करने का कार्य भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है। योगी आदित्यनाथ सरकार में यूपी में डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31%,अपहरण में 29% और बलात्कार में लगभग 50% की कमी आई है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को घपला, घोटाला, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी दी जबकि योगी आदित्यानाथ सरकार ने गुंडागर्दी का सफाया किया और यूपी को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाया है। शाह ने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने धारा 370 को खत्म किया, अयोध्या में प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास किया और ट्रिपल तलाक का खात्मा किया। संसद में धारा 370 को खत्म करने का विरोध सपा, बसपा और कांग्रेस ने किया था। अखिलेश यादव कहते थे कि धारा 370 गई तो खून की नदियाँ बहेगी लेकिन किसी की कंकड़ मारने की भी हिम्मत नहीं हुई। सपा और बसपा के समर्थन से केंद्र में 10 वर्षों तक कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार बनी लेकिन आये दिन होने वाले आतंकी हमलों पर वह सरकार कुछ भी नहीं कर पाती थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के बल पर आतंकवाद पर भारत का अब तक का सबसे बड़ा प्रहार सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के रूप में हुआ। भाजपा के संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनः योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर प्रदेश में माँ अन्नपूर्णा कैंटीन की स्थापना की जाएगा जहां गरीबों को 10 रुपये में खाना उपलब्ध होगा। झांसी रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 250 बेड को बढ़ा कर 500 बेड किया गया है, इसमें हम और सीट बढ़ाएंगे। मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन कोर्ट बनाया जायेगा। लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से यहाँ एक किक्रेट स्टेडियम बनाया जायेगा। शाह ने कहा कि बबीना विधानसभा में लगभग 1,130 करोड़ रुपये की लागत से हर माता के घर में नल से जल पहुंचाने का काम किया जायेगा। बरुआ सागर का निर्माण अभी चल रहा है। बबीना विधानसभा में 24 करोड़ रुपये की लगात से इंटर काॅलेज,आईटीआई और राजकीय गर्ल्स स्कूल की स्थापना पर काम तीव्र गति से चल रहा है। नदियों पर पुल बनाया गया है। बिसवा नदी पर भी पुल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। झांसी में विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झांसी में 600 मेगावाट का अल्ट्रा पावर सोलर प्लांट भेजा है। हमने चित्रकूट विकास के लिए चित्रकूट धाम विकास परिषद् की स्थापना करने का निर्णय लिया है। झाँसी में महारानी लक्ष्मी बाई की भव्य प्रतिमा के सौंदर्यी करण का काम 41 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है जिससे देशभर की बच्चियों को प्रेरणा मिलेगी। ग्वालियर रोड रेलवे क्रांसिंग पर 102 करोड़ रुपये की लागत से ओवर ब्रिज बनाने का शिलान्यास किया गया है। लगभग 61 लाख रुपये की लागत से बेसहारा पशुओं के लिए चारागाह हेतु कान्हा उपवन बनाने का काम किया गया है।

Related posts

6 जनवरी को पानीपत में भारत जोड़ो रैली रिकार्डतोड़ होगी – दीपेंद्र हुड्डा

Ajit Sinha

दो लाख रूपए में दो पिस्तौल खरीद पत्नी की हत्या कर अपनी गर्ल फ्रेंड से शादी करना चाहता था, पति पकड़ा गया।

Ajit Sinha

बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज ग्रुरुग्राम में पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात कार्यक्रम को बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुना

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x