Athrav – Online News Portal
उत्तर प्रदेश दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

सपा और बसपा का सुपड़ा साफ होने वाला है, कांग्रेस तो दूरबीन लेकर भी दिखाई नहीं पड़ती-अमित शाह

अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, सीतापुर और बाराबंकी में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही विकास और सुशासन की यात्रा को भारी समर्थन देने का अनुरोध करते हुए भारी बहुमत से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने की अपील की। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अब तक हुए तीन चरणों के चुनाव से स्पष्ट हो गया है कि सपा और बसपा का सुपड़ा साफ होने वाला है। कांग्रेस तो दूरबीन लेकर भी दिखायी नहीं पड़ती है। पूरे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में जो विकास के काम हुए हैं,गरीब कल्याण के जो कार्य हुए हैं,लॉ एंड ऑर्डर को
सुधारने के जो कार्य हुए हैं, उसके कारण उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर है। यूपी में सातवां चरण आते-आते ये लहर सुनामी में बदल जाने वाली है । शाह ने अपने संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी को अपने निशाने पर तो रखा ही साथ ही, कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी का रुख शुरु से जीरो टॉलरेंस की रही है। लेकिन जब बहन प्रियंका वाड्रा से पूछा गया कि आतंकवाद पर आपके क्या विचार हैं तो वह कहती हैं कि ऐसी फिजूल बातों के लिए वक्त नहीं है। क्या आतंकवाद पर रोक लगाना फिजूल बात है? बम धमाकों में मारे गए बेगुनाह लोगों की मौत इनके लिए फिजूल की बात लगती है.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद कहते थे अहमदाबाद बम धमाकों में सिम्मी के जो लोग पकड़े गए हैं, वे बेगुनाह हैं, उन्हें छोड़ देना चाहिए, इन्होने इन आरोपियों की पैरवी तक की। प्रियंका और अखिलेश बाबू को आतंकी पर काररवाई फालतू लगता है जिस बम धमाकों में सैकडों लोगों की जान गयी। आतंकवाद इनके लिए फालतू हो सकता है, किन्तु भाजपा के लिए आतकियों को फांसी पर चढाने से बडा काम और कुछ हो नहीं सकता है। शाह ने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी है तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी। अखिलेश यादव जब सत्ता में आए तो उत्तर प्रदेश के संकट मोचन मंदिर पर हमला हुआ, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए थे। लखनऊ में भी बम धमाके हुए थे। इन हमलों के आरोपियों को छोडने का अखिलेश जी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था। यह तो इलाहाबाद हाई कोर्ट था जिसने हस्तक्षेप करते हुए आतंकवादियों को छुड़वाने से रोका, वरना सारे आतंकवादी मुक्त हो जाते। बाराबंकी के सिद्धौर में दंगे हो रहा था तब अखिलेश जी बाराबंकी में गाना सुन रहे थे। आतंकवादी खालिद मुजाहीद और हाकिम तारीक कासमी के खिलाफ जो केस हुए थे उसे अखिलेश ने वापस ले लिया था। बाद में हाकिम तारीक कासमी को आजीवन कारावास की सजा हुई। अपने घोषणा पत्र में जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं, क्या ऐसे लोगों को वोट देना चाहिए ? कांग्रेस और सपा, दोनों पार्टियों ने मिलकर देश में आतंकवाद के खिलाफ जो लडाई है, उसे निर्बल करने का प्रण लिया है। शाह ने कहा कि 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश की जनता ने 80 में से 73 सीटें मोदी के झोली में डाल दी। मोदी जी जब प्रधानमंत्री के लिए उम्मीदवार बनाये गए तो उन्होंने कहा कि था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों-पिछड़ों और दलितों की सरकार होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत साढ़े सात सालों में उत्तर प्रदेश के गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का काम किया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबो. शोषितों,वंचितों, महिलाओं और युवाओं को चिंता की और उनके लिए नीतियाँ- योजनाएं बनायी और काम किये। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस-सपा-बसपा 70 सालों तक शासन किया लेकिन कभी गैस का सिलिंडर गरीबों के घर नहीं पहुंचा था सिर्फ उत्तर प्रदेश में 1.67 करोड़ माताओं और बहनों के घर गैस कनेक्शन एवं सिलिंडिर देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। 70 सालों तक कांग्रेस ने माताओं और बहनों को गैस सिलिंडर देने का काम क्यों नहीं किया? 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनवाकर महिलाओं-बहनों को सम्मान देने का काम योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है। 70 सालों तक उत्तर प्रदेश की 1.41 करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन नहीं था, लेकिन इन सभी घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन पहुंचाकर वहां के अँधियारा को दूर करने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया है।
उत्तर प्रदेश में लगभग 42 लाख गरीबों के आवास बनवाए गए । हमने लक्ष्य रखा है कि 2024 से पहले एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा कि जिसका अपना घर नहीं होगा। घोषणा पत्र में यह लेकर आए है। सपा और बसपा की राज में क्या 24 घंटे बिजली आती थी ? भाजपा की सरकार में शहरों में 24 घंटें और गांवो में 22 घंटे बिजली आ रही है। उत्तर प्रदेश में 2.56 करोड किसानों के खाते में सीधा 6-6 हजार रुपये पहुंचाए गए । आयुष्मान भारत के तहत उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को कोई भी बीमारी आए उसके इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना से 5-5 लाख रुपये तक की इलाज करने की सुविधा उपलब्ध करायी गई। कोरोना संक्रमण काल में अखिलेश बाबू कहते थे कि कोरोना का टीका मोदी का टीका है,इसे मत लगाना। कुछ ही दिन में अखिलेश बाबू डर गए और खुद टीका लगवा आए। लोगों को मुफ्त टीका देकर लोगों को सुरक्षित करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया । कोरोना के दौरान लाकडाउन में ऑटो रिक्शा, व्यापार, रेहड़ी पटरी सब बंद था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तय किया कि देश के 80 करोड़ और उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को 2 साल तक प्रति माह 5-5 किलो अनाज मुफ्त में देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है साथ ही, योगी जी ने उत्तर प्रदेश में तेल, दलहन और नमक देकर गरीबों को राहत पहुँचाने का काम किया। मोदी जी ने 130 करोड़ आबादी को मुफ्त टीकाकरण कर कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को सुरक्षित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली और दूसरी लहर में तीन-तीन महीने तक मुफ्त गैस सिलिंडर दिए। यही अखिलेश यादव की सरकार होती तो क्या होता? यही अनाज नेपाल भेज दिया जाता शाह ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा और बसपा आएंगे तो जाति, धर्म और परिवार की बात करेंगे।। सपा और बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश आतंकवाद को हॉट स्पॉट माना जाता था, दंगे का केंद्र और माफियाओं का कॉरिडोर माना जाता था। एक रास्ते पर घोटाले के गड्ढे हैं, परिवारवाद का स्पीड ब्रेकर है, माफियाओं का वसूली करने का टोल टैक्स और उस रास्ते पर गरीबों, पिछड़ों, माताओं एवं बहनों की नो-एंट्री है. दूसरा रास्ता गरीब कल्याण और सबका साथ-सबका विकास का रास्ता है। अखिलेश बाबू ऐसा
चश्मा पहनते हैं जिसके एक शीशे से एक जाति दिखायी पडती है और दूसरे से एक धर्म दिखाई पड़ता है। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मूलमंत्र है- सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास । शाह ने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश में एक समय निजाम का राज चलता था। अखिलेश बाबू के निजाम का राज था। निजाम का मतलब है- एन से नसीमु ददीन, आई से इमरान मसूद, ए से आजम खान, एम से मुख्तार अंसारी। ये लोग आज जेल में हैं। योगी ने पांच साल में चुन चुन कर गुंडे और माफियाओं को जेल पहुंचाने का
काम किया है । सपा दुबारा यदि सत्ता में आई तो फिर से गुंडा- माफिया वाले का बोलबाला होगा और फिर से वे जमीन छीनेंगे। ये माफिया 2,000 करोड की जमीन कब्जाए हुए थ। योगी जी आए तो उस जमीन को लेकर गरीबों के लिए आवास बनवाने का काम किया है। उत्तर प्रदेश में योगी जी सरकार ने कानून व्यवस्था को पटरी पर चढ़ाने का काम किया है। कुछ दिन पहले अखिलेश बाबू पूछ रहे थे कानून व्यवस्था में क्या काम हुआ है। अरे! अखिलेश बाबू आपको दिखाई नहीं पड़ेगा। जिसके आंखों पर काला चश्मा चढ़ा हो, उसे हर चीज काला ही दिखाई पड़ता है। योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में डकैती में 72 प्रतिशत, लूट में 62, हत्या में 31 प्रतिशत, अपहरण में 29 प्रतिशत और बलात्कार के मामलों में 50 प्रतिशत की कमी आई है। हमने उत्तर प्रदेश को माफिया और गुंडों से मुक्त किया है। गरीब आदमी जी सके, हर आदमी शांति रह सके, योगी सरकार ने इस प्रकार की कानून व्यवस्था बनायी है।

Related posts

जम्मू के पूर्व एमएलसी त्रिलोचन सिंह वजीर के हत्या के मामले में उसके चचेरे भाई सहित 3 प्रॉपर्टी कारोबारी अरेस्ट।

Ajit Sinha

नई दिल्ली: यात्रियों के आवागमन हेतु कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर रिकॉर्डतोड़ एस्केलेटरों की सुविधा

Ajit Sinha

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने लाल घाघरा पहन अपने संगीत सेरेमनी में किया भांगड़ा -देखें वायरल वीडियो में

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x