अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:कल मंगलवार को आंगनबाड़ी की दो वर्कर्स के साथ पुलिस द्वारा बेरहमी से की गई मारपीट और मारपीट के दौरान महिलाओं के फाड़े गए कपड़ों के विरोध में बेइज्जत कर ने के मामले को लेकर आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पुलिस जुर्म के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। पुलिस के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ की गई मारपीट और जोर जबरदस्ती के खिलाफ आज अपना गुस्सा जाहिर किया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी महिला सभा गुड़गांव की अध्यक्ष सुशीला कटारिया ने अपने सभी साथियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की और मौके पर पहुंचकर पुलिस जुर्म के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया।
रोष प्रकट करते हुए महिला नेता सुशीला कटारिया ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा जिस तरह से इस निरंकुश सरकार में महिलाओं और आम आदमी पर पुलिस जुलुम, सामाजिक जुलुम बढ़ता जा रहा है इससे लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने सरकार से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की और पुलिस जुल्म-मारपीट में दोनों बहनों के लिए इंसाफ की मांग की गई। आम आदमी पार्टी गुड़गांव के जिला अध्यक्ष मुकेश डागर विधानसभा अध्यक्ष गुड़गांव महावीर वर्मा युवा अध्यक्ष रुस्तम अनुराग एवं अन्य वॉलिंटियर्स ने वहां पहुंचकर आंगनबाड़ी महिलाओं को हिम्मत दी तथा उनके हौसले को बढ़ाया साथ ही यह वादा भी किया कि जब भी आंगनबाड़ी महिलाओं को आम आदमी पार्टी के सहयोग की जरूरत पड़ेगी वह हमेशा उसके साथ रहेंगे। आंगनबाड़ी की महिलाओं ने जमकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। सरकार को तानाशाही सरकार बताते हुए आंगनवाड़ी वर्कर्स ने आने वाले चुनावों में वोट की चोट देकर सरकार को जवाब देने का ऐलान किया, साथ ही सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पुलिस मारपीट में घायल हुई बहनों को इंसाफ दिलाया जाए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments