अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 जुलाई 2017 को जिला के लोगों के लिए करोड़ों रुपए की लागत से पूरे होने वाले अनेक विकास कार्यों की सौगात लाने के साथ – साथ जनता दरबार में आम लोगों से रूबरू भी होंगे। उपायुक्त समीर पाल सरो ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 11:00 बजे स्थानीय एन.आई .टी .स्थित नाहर सिंह स्टेडियम परिसर में पधारेंगे। इसके उपरांत 11:15 बजे वे स्थानीय नगर निगम सभागार परिसर से जिले में तैयार की जाने वाली करोड़ों रुपए की लागत की चार बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे ।इनके अंतर्गत स्थानीय सेक्टर 18- ए में आई टी आई के नए भवन का निर्माण, खेल परिसर सेक्टर 12 में बनाए जाने वाले खेल सुविधा केंद्र का निर्माण , एनआईटी क्षेत्र में बौद्ध विहार से आई टी आई . ,नीलम चौक , बी आर आंबेडकर चौक (हार्डवेयर चौक )तथा बौद्ध विहार से बी आर आंबेडकर चौक (हार्डवेयर चौक ) तक बनाए जाने वाले पैरीफेरी रोड तथा दयाल बाग, शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर वार्ड नंबर 21 क्षेत्र में डाली जाने वाली सिवरेज सिस्टम लाइन का निर्माण कार्य शामिल है ।उपायुक्त ने बताया कि इसके उपरांत 11:30 बजे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल नगर निगम सभागार में आयोजित किए जाने वाले वाले जनता दरबार कार्यक्रम में जिला के आम लोगों से रूबरू होंगे । इस मौके पर लोगों द्वारा उनके समक्ष रखी जाने वाली कई प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों का वे निवारण भी करेंगे। दोपहर 3:00 बजे मुख्यमंत्री स्थानीय सेक्टर 12 स्थित हुडा कन्वेंशन सेंटर के सभागार में आयोजित की जाने वाली भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करेंगे, तत्पश्चात साय 5:00 बजे वे लघु सचिवालय सेक्टर 12 में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे ।इसके उपरांत 7:30 बजे मुख्यमंत्री सूरजकुंड के नजदीक स्थित ताज विवानता होटल में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाने वाली बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। श्री सरो ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रात्रि विश्राम के उपरांत इसी क्रम में अगले दिन 24 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे होटल राजहंस में जनप्रतिनिधियों एवं निगरानी समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग करेंगे।