अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं व्यापारी नेता लखन कुमार सिंगला ने बीती रात्रि तिगांव पुल के पीछे उनके भाई सीमेंट व्यापारी के एकाउंटेंट से बाइक सवार युवकों द्वारा छह लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी किए जाने और लूटी गई नकदी की बरामदगी होने पर पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा, डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान,डीसीपी बल्ल्भगढ़ जयवीर राठी, एसीपी क्राइम श्योराण व क्राइम ब्रांच-30 प्रभारी रविंद्र सिंह सहित समस्त पुलिस प्रशासन का आभार जताया है।
यहां जारी प्रेस बयान में लखन सिंगला ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी के चलते चौबीस घण्टे के अंदर ही लुटेरे पकड़ लिए गए और उनसे नगदी भी बरामद हो गई। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने थाना प्रभारी सहित एसीपी, डीसीपी सहित पुलिस कमिश्रर से मामले में तुरंत कार्रवाई के लिए बात की थी, परिणामस्वरूप पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आरोपितों को दबोच लिया। लखन कुमार सिंगला ने कहा कि लूट की इस वारदात का खुलासा होने के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है और सभी व्यापारियों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की है। गौरतलब है कि बीती रात ओल्ड फरीदाबाद निवासी अजय सिंगला के एकाउंटेंट वीरपाल निवासी उत्तर प्रदेश से तिगांव पुल के समीप मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने धक्का मारकर नगदी से भरा बैग छीन लिया था। उक्त बैग में करीब 6 लाख की नगदी बताई गई थी। घटना के बाद से ही सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के निर्देश पर लगभग 6 टीमें बनाई गई और इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी थी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments