अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : मानसिक तौर पर बीमार एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश सामने आया हैं पर इस प्रकरण में पुलिस किसी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। यह सनसनी खेज मुकदमा सूरजकुंड थाने में 6 पॉस्कों एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
एक महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि बीतें 7 जुलाई को मेरी बेटी उम्र 16 साल जोकि मानसिक तौर पर बीमार हैं वह घर से बिना बताएं कहीं चली गई थी। मैं उसकों तलाश करती हुई जब पहाड़ पर पहुंची तो देखा कि उसके आस -पास में कई लड़कें खड़े हैं और उन में से दो लड़कें मेरी बेटी को पकडे हुए हैं। उनका कहना हैं कि उस दौरान अपनी बेटी को ईलाज के लिए दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल ले गई के बाद उसे अपने घर लेकर आई और अपनी बेटी से बारिकी से पूछताछ की तो उसने बताया कि अतरू,जाहिद,अमजद , शमीम व मुबिन ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। इसके बाद वह स्वंय पुलिस में शिकायत देने हेतु आई हूँ। इस मामलें में सूरजकुंड थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई हैं।