अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:थाना खेड़ी पुल के क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने ही घर में पति को गोली से मारने की कोशिश करवाई थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात लिप्त दोनों आरोपितों को अरेस्ट कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल की गई देसी कट्टा और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया हैं .महिला आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना गांव बुढ़ैना निवासी राजेश को उसकी पत्नी के द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर अवैध देसी कट्टे से मारने की कोशिश का है। महिला ने अपने प्रेमी को घर बुलाकर अपने पति को गोली मार कर मारने की कोशिश की थी।
जिसमें तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। घायल पति को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया था। घायल पति अभी सुरक्षित है। पीड़ित राजेश ने पुलिस को दी शिकायत जिसमें बताया कि गत 25 मार्च की रात लगभग 9:15 बजे तिगांव रोड पर दुकान बंद कर घर जाने के लिए बाइक से निकले। जब वह रास्ते में आरएम हेल्थ केयर सेंटर के नजदीक पहुंचे तो पीछे से दो बाइक सवार आए और उनके ऊपर गोली चला दी।
गोली दाहिने कूल्हे को छूकर निकल गई। राजेश ने अपनी शिकायत में ये भी बताया कि वह घर पहुंचकर करीब 11 बजे खाना खाकर दरवाजे बंद कर सो गए । रात करीब 1 बजे घर के अंदर पड़ोस में रहने वाला लड़का मोनू यादव उर्फ मुस्की एक अन्य लड़के के साथ घर में घुस आया और मुझे कहा कि मेरे और पीड़ित की पत्नी के बीच में आएगा तो तुझे जान से मार दूंगा। इतना कहते ही मोनू ने सिर पर बंदूक तान दी। विरोध करने पर उसने मेरे सिर के पास गोली मार दी।
गोली का शोर सुनकर पीड़ित के परिजन उसके पास आ गए। शोर मचाने पर मोनू व उसके साथ आया लड़का भाग गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस आई और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित के बयान के लिए पुलिस ने डॉक्टर से सलाह ली जिसमें डॉक्टर अनफिट फॉर स्टेटमेंट दिया। जिसके बाद आरोपित के बयान दर्ज कर आरोपित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की गई। आज पुलिस ने दोनों आरोपित पत्नी और प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने अदालत में पेश कर मामले की पूर्ण जानकारी के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मुख्य आरोपित पीड़ित के पड़ोस में ही रहता है। आरोपित से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल और देसी कट्टा बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम अन्य आरोपित की तलाश कर रही है जल्द ही अरेस्ट कर अदालत में पेश किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments