अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: पेपर कटर से मूंगफली व्यापारी की गला काट कर हत्या करने वाले तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर को वेलकम थाना,एसपीएल स्टाफ एंव एनईडी की संयुक्त टीम ने अरेस्ट किया है। इन आरोपितों ने भूरे खान मूंगफली व्यापारी को मारने के लिए 300000 रुपए की सुपारी ली थी। और एडवांस के तौर पर इन आरोपितों ने 20000 रुपए लिए थे। इनमें से पकड़े गए आरोपितों से पुलिस ने 10000 रूपए नगद और हत्या में इस्तेमाल की गई पेपर कटर की बरामद किया हैं। ये सनसनीखेज वारदात को गत 28 मार्च 2022 को बदले की भावना से अंजाम दिया गया था।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मूंगफली व्यापारी भूरे खान की हत्या के मामले में मुकदमा नंबर – 258/ 2022 , पीएस वेलकम, भारतीय दंड संहिता की धारा 302 व 34 आईपीसी के तहत दर्ज मुकदमे में कॉन्ट्रैक्ट किलर नितेश निवासी गांव -धनौरा , सिल्वर , बागपत , उत्तर प्रदेश, उम्र 24 साल हाल महालक्ष्मी एनक्लेव, शिव विहार, करावल नगर, दिल्ली ,मोनू निवासी मुस्तफाबाद, दिल्ली, उम्र 30 वर्ष व अर्जुन, उम्र 22 साल, निवासी महालक्ष्मी एनक्लेव, शिव विहार, करावल नगर , दिल्ली को अरेस्ट किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि भूरे खान (मृतक) के परिवार एंव इसी गांव के निवासी मुख्तियार यानी बगरां, जिला बदायूं, यूपी में पुरानी रंजिश चल रही है.
दोनों मूंगफली का थोक कारोबार करते हैं। वर्ष -2020 में मुख्तियार की हत्या कर दी गई थी और तभी से उसके परिवार को शक था कि भूरे खान हत्यारों की मदद कर रहा है। इस बदले की भावना से उसकी हत्या करने के लिए मृतक मुख्तियार के भाई आरिफ और जावेद ने 300000 रुपए में कॉन्ट्रैक्ट दिए थे और एडवांस के तौर पर 20000 रुपए नगद दिए थे। बाकी की रकम काम होने के बाद देना तय हुआ था। अब पुलिस आरोपित आरिफ और जावेद की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। शुरुआती दौर में ये हत्याकांड ब्लाइंड मर्डर था।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments