विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : सबसे पहले मैं उन वीर जवानों को याद करता हूं जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान हमारे देश के नागरिकों की सुरक्षा एवं गौरव के लिए जंग लड़ कर देश विरोधी ताकत को मुंहतौड जवाब दिया। 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष को हमारा देश आज कारगिल दिवस के रूप में मना रहा है। उक्त विचार शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने सब्जी मंडी महेन्दगढ़ में मार्केट कमेटी के चेयरमैन व वाईस चेयरमैन सूरत सिंह सैनी को बनाए जाने पर उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने चेयरमैन व वाईस चेयरमैन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि महेन्द्रगढ़ के विकास में अब ज्यादा तेजी आएगी क्योंकि मार्केट कमेटी में नवनियुक्त चेयरमैन व वाईस चेयरमैन पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं जिनका महेन्द्रगढ़ की धरती एवं यहां के लोगों से विशेष जुड़ाव रहा है। सभी वर्गो के लोगों के सहयोग एवं समर्थन से बनी भाजपा प्रदेश सरकार समूचे हरियाणा सहित विशेषकर महेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विकास पर ज्यादा ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा डिजिटल इंडिया अभियान के तहत सरकारी विभागों के लिए सामान खरीदने की प्रक्रिया को एक मंच प्रदान करने की मंशा से ई-मार्केट पोर्टल शुरू किया है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा का राजपूत व सैनी समाज के लोगों द्वारा फूलों के बड़े हार पहना कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर व मतीरा भेंट कर जोरदार अभिनंदन किया गया। बाद प्रो. शर्मा ने मार्केट कमेटी के कार्यालय में जाकर चेयरमैन कंवर डालू सिंह व वाईस चेयरमैन सूरत सिंह सैनी को कार्यभार संभलवाया।
इस अवसर पर एसडीएम विक्रम आईएएस सहित अन्य अधिकारियों के अलावा पूर्व मंत्री ठाकुर वीर सिंह के पुत्र विक्रम सिंह, पूर्व विधायक शशिरंजन परमार, नपा प्रधान रीना बंटी, वाईस चेयरमैन रमेश बोहरा, पार्षदों में डा. तरूण यादव, देवन्द्र सैनी, डा. कृष्ण भिंडी, अमित मिश्रा, जेबी सैनी, छोटू सैनी, सतनाली पंचायत समिति चेयरपर्सन मोनिका नागर, जिला पार्षद राकेश गौतम बुडीन, सुरेश रावत, राजपूत महासभा के प्रधान ठाकुर पृथ्वी सिंह, पूर्व प्रधान मास्टर रायसिंह शेखावत, नरेन्द्र झिमरिया, मुन्नाभाई शेखावत, विक्की खुडाना, पवन एडवोकेट, उदय सिंह सरपंच सतनाली, योगेश शास्त्री, लीलू साहब, राजेन्द्र शेखावत, कृष्ण सरपंच नावां, मलखान सिंह पाली, नोरंग सिंह बसई, हलवाई हीरा सिंह सैनी, प्रवीन सैनी, श्योकरण सैनी, गगन सैनी, राजू सैनी, सतबीर यादव नौताना, पवन खैरवाल, संतोष पीटीआई, सजन पंच लावन, संदीप ठाकुर, चंद्रकला खातोद, रितिक वधवा भिवानी, सरला यादव नारनौल सहित महेन्द्रगढ़ क्षेत्र के अनेकों लोग उपस्थित थे।