अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी के भावी मेयर उम्मीदवार ओ पी वर्मा आज से समस्त हरियाणा ऑटो रिक्शा यूनियन के हो गए। आज आपातकालीन आयोजित एक सभा में उन्हें काफी तादाद में एनसीआर ऑटो यूनियन के नेताओं और सैकड़ों ऑटो चालकों ने उन्हें फूल मालाओं को पहना कर स्वागत किया। इस खास अवसर पर ओ पी वर्मा ने कहा कि समस्त ऑटो यूनियन का संघर्ष अब मेरा खुद का संघर्ष हैं, जो हर कीमत पर वह मंजिल तक पहुंचा कर रहेंगें। चाहे उन्हें कितना भी संघर्ष करना पड़े उससे वह कभी भी पीछे नहीं हटेंगें।
संघर्षशील नेता ओ पी वर्मा ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त हरियाणा ऑटो रिक्शा यूनियन के चेयरमेन मुकेश पहलवान, अध्यक्ष नेता वासुदेव अहेरिया, जिला प्रधान भोपाल सिंह, ऑटो चालकों की मांग को लेकर लम्बें समय से संघर्ष कर रहे हैं। उनकी जो मांग हैं कि अब के समय में पढ़े -लिखे युवाओं को तलाशने पर भी नौकरी नहीं मिल रही हैं, ऐसे युवाओं के लिए एनसीआर स्तर पर ऑटो परमिट चाहते हैं, जिससे वह लोग इज्जत की नौकरी कमा कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें,
इनकी दूसरी मांग हैं कि पासिंग कराते समय जो मीटर लगाया जाता हैं, उसे कैंसिल किया जाए, क्यूंकि ये शहर दिल्ली , मुंबई नहीं हैं , ये फरीदाबाद की उद्योग नगरी हैं और यहां गरीब लोग ऑटो चलाते हैं। उनका कहना हैं कि इनकी तीसरी मांग हैं कि ऑटो चालकों को आयुषवान कार्ड का लाभ मिले।, ये आयुषवान कार्ड गरीब ऑटो परिवार को संजीवनी का काम करेगा। चौथी मांग ये हैं कि ऑटो चालकों के लिए ऑटो स्टेंड की मांग हैं जहां शौचालय, पानी , बिजली की पूर्ण व्यवस्था हो, इसी तरह के 3 -4 और भी मांगे हैं जो सही मांग हैं,जिसका वह अपने स्तर पर पूरा समर्थन दिल से करते हैं, और इनकी हक की लड़ाई जमकर लड़ेंगें। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि ऑटो चालकों की हालत को और बेहतर बनाएंगें और एक स्मार्ट सिटी में स्मार्ट ऑटो चालक बनाएंगें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments