अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली :‘भारतीय जनता पार्टी, नगर निगम से जाते-जाते दिल्ली को तहस-नहस करना चाहती है और भाजपा का दिल्ली को बर्बाद करने का पूरा प्लान अब धीरे-धीरे सामने आ रहा है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को भाजपा की टुच्ची राजनीति को बेनकाब करते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि बीते 17 सालों से दिल्ली नगर निगम में भाजपा के नेताओं ने, पार्षदों ने, मेयर ने, जूनियर इंजीनियरों ने दिल्ली में जमकर अनाधिकृत निर्माण को मंजूरी दी और खूब पैसा खाया और अब जाते-जाते अनाधिकृत निर्माण को हटाने के नाम पर दिल्ली को तहस-नहस करने का प्लान बना रही है।
सिसोदिया ने एक डेटा साझा करते हुए कहा कि दिल्ली में 1750 अनऑथराइज्ड कॉलोनियों में 14 लाख परिवारों के 50 लाख लोग रहते है और भाजपा का प्लान यहां बुलडोजर चलाने का है क्योंकि ये कच्ची कॉलोनियां है, रेगुलर नहीं है और अनऑथराइज्ड है। उन्होंने कहा कि भाजपा को बुलडोजर की टुच्ची राजनीति करनी है इसलिए भाजपा अब सभी को बेघर करना चाहती है। सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली में 860 झुग्गी-झोपडी कॉलोनी है जिनमें 10 लाख लोग रहते है। भाजपा यहां भी लोगों को जगह-जगह नोटिस दे रही है, भाजपा यहां भी बुलडोज़र चलवाकर लोगों को बेघर करना चाहती है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने ऑथराइज्ड-डीडीए की कॉलोनियों में 3 लाख लोगों को नोटिस दिया है और तोड़फोड़ करने वाली है क्योंकि यहां लोगों के घरों में छोटे ऑल्टो रैशन है.उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि भाजपा वालों को बुलडोजर चलाना और लोगों को बेघर करना ही था तो 17 सालों से सत्ता में रहते हुए ये अवैध निर्माण होने ही क्यों दिए। उन्होंने कहा कि 17 सालों से एमसीडी में रहते हुए भाजपा के नेताओं ने, पार्षदों ने, निगम के अफसरों ने झुग्गियां बनाने, अनऑथराइज्ड कॉलोनियों में प्लाट काटने आदि के नाम पर लोगों से पैसा खाया और अब जब एमसीडी से इनका रास्ता साफ़ हो रहा है तो ये लोगों के घरों को उजाड़ने -तोड़ने में लगे हुए है। सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ये प्लान पूरी दिल्ली के खतरनाक है और इससे दिल्ली तहस-नहस हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा टुच्ची राजनीति न करें और सबसे पहले उन लोगों की जवाबदेही तय करे जिन्होंने ये निर्माण होने दिए। आम जनता के घरों पर बुलडोजर चलाने से पहले भाजपा के उन नेताओं के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए जिन्होंने पैसे लेकर ये निर्माण होने दिए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments