Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

पीएम नरेन्द्र मोदी ने विदेशों में रह रहे लगभग 3 करोड़ भारत वासियों से जिस तरह संपर्क स्थापित किया -जे पी नड्डा

अजीत सिन्हा/ नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने “भाजपा को जानें (Know BJP)” अभियान के द्वितीय चरण में आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में दुनिया के 14 देशों के राजनयिकों (Head of Missions) के साथ संवाद किया और उन्हें भाजपा के इतिहास के साथ-साथ पार्टी संगठन की विशेषताओं एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जारी भाजपा की नीति एवं रीति के बारे में विस्तार से अवगत कराया। भाजपा को जानें के दूसरे चरण में आज संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भूटान, इंडोनेशिया, इजरायल, श्रीलंका, फिजी, सूरीनाम, डेनमार्क, केन्या, न्यूजीलैंड, फिलीपींस और डोमिनिका रिपब्लिक के राजनयिक (Head of Missions) उपस्थित थे।

इस संवाद कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ विजय चौथाईवाले, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती डी के अरुणा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के प्रभारी अरुण सिंह (सांसद) एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफ़र इस्लाम (सांसद) भी उपस्थित थे। इससे पहले भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर 06 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यूरोपियन यूनियन सहित दुनिया के 13 देशों के राजनयिकों एवं Head of Missions के साथ संवाद किया था।

अधिकांश राजनयिकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से देशों के बीच जन-संपर्क, सांस्कृतिक मेलजोल,साहित्य के आदान-प्रदान और अपने-अपने देशों की राजनीतिक पार्टियों के बीच संपर्क तथा विचार विनिमय को लेकर राय रखी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इन सुझावों पर अमल करने की सहमती व्यक्त करते हुए कहा कि निकट भविष्य में ही इस तरह के कार्यक्रमों की रचना की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ विजय चौथाईवाले ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के प्रभारी अरुण सिंह ने सभी राजनयिकों का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ इस संवाद कार्यक्रम में स्वागत किया। इसके पश्चात् भाजपा के इतिहास और विकास की यात्रा को दिखाती एक वृत्ति-चित्र दिखाई गई जिसकी सभी राजनयिकों ने सराहना की। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के इतिहास, भाजपा की विकास यात्रा, पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 8 वर्षों से जारी “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास से अतिथि राजनयिकों का परिचय कराया। अपने उद्बोधन के पश्चात् नड्डा ने एक-एक करके सभी राजनयिकों के प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया। कार्यक्रम के पश्चात् सभी आगंतुक राजनयिकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज के दिन के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा भी है और आज ही के दिन 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली थी। सभी राजनयिकों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि वैशाखी पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, इसी दिन उन्हें ज्ञान प्राप्ति (बुद्धत्व या संबोधि) हुई थी और उनका महापरिनिर्वाण भी हुआ था। इसी दिन भगवान बुद्ध को बुद्धत्व की प्राप्ति भी हुई थी। इस अवसर पर आज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान् बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी (नेपाल) गए हुए हैं। लुंबिनी यात्रा के दौरान उन्होंने बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र की नींव रखी। इस दौरान उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं के साथ जप भी किया। वे आज ही उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भी भगवान् बुद्ध का दर्शन, पूजन और अर्चन करेंगे जहाँ उनका महापरिनिर्वाण हुआ था। भगवान् बुद्ध अंधकार से प्रकाश की ओर ज्ञान प्राप्ति का संदेश देते हैं। विदेशों में रह रहे भारतीयों को देश के लिए एसेट बताते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशों में रह रहे लगभग 3 करोड़ भारत वासियों से जिस तरह संपर्क स्थापित किया है और उन्हें प्रोत्साहित किया है, वह अतुलनीय है। दुनिया में जहां कहीं भी भारतीय नागरिक हैं, उन्होंने अपनी संस्कृति को सहेजते हुए वहां की स्थानीय संस्कृति को अपनाया और उस देश को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जाति, वर्ग, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठ कर समाज के हर वर्ग का सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी विकास ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एकमात्र ध्येय रहा है और 20 वर्षों तक एक संवैधानिक प्रमुख (पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और अब देश के प्रधानमंत्री) के रूप में उन्होंने इसी लक्ष्य के साथ परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए गरीबों के सशक्तिकरण के लिए कार्य किया है। वे मिशन मोड में अनवरत इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य कर रहे हैं। इसी का परिणाम रहा है कि कोविड महामारी के बावजूद भारत ने अत्यंत गरीबी की दर को 1% से कम रखने में सफलता प्राप्त की है। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार नरेन्द्र मोदी सरकार में पिछले 8 वर्षों में भारत में गरीबी लगभग 12.3% घटी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का हर पल और हर क्षण देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण हेतु समर्पित रहा है और हमारी सभी योजनायें इन्हीं के जीवन-उत्थान को केंद्र में रख कर बनाई गई है चाहे वह उज्ज्वला योजना हो, आयुष्मान भारत हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, जन-धन योजना हो, सौभाग्य योजना हो, किसान सम्मान निधि हो,किसान मान-धन योजना हो या कोई अन्य योजना। नड्डा ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद और अंत्योदय को भाजपा का वैचारिक आधार बताया।

Related posts

दिल्ली को सीएम अरविंद केजरीवाल की सौगात, अब घर बैठे पा सकेंगे 30 और सरकारी सेवाएँ

Ajit Sinha

राहुल गांधी ने आज एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए क्या कहा, सुने उन्हीं के जुबानी इस वीडियो में।

Ajit Sinha

कुछ वजन उठाना शुरू करें, इससे पहले कि वे आपका वजन उठाने से इनकार कर दें, इस वायरल वीडियो को एक बार जरूर देखें  

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x