अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गौशाला प्रबंधकों ने दलदल होने पर सफाई दी कि मुख्य सड़क से नीचे होने के कारण बरसात में पानी गौशाला में आ जाता है तो विपुल गोयल ने गौशाला परिसर को ऊंचा करने के लिए भराव करने के भी निर्देश दिए। विपुल गोयल ने कहा कि गौशाला में समस्याओं का मामला संज्ञान में आने के बाद तुरंत प्रभाव से सरकार ने यहां सफाई और चारे की व्यवस्था दुरूस्त करने का कार्य किया है। उन्होने अधिकारियों से गौशाला में जरूरी निर्माण कार्यों का बजट बनाकर देने के लिए भी निर्देश दिए। वहीं 4 गायों की मौत पर विपुल गोयल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अगर कोई लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं उद्योग मंत्री ने प्रदेश में गौशालाओं की संख्या बढ़ाने के लिए सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग की अपील की । इस मौके पर विपुल गोयल के साथ बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा,बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता,बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,भाजयुमो के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, समाजसेवी आर एस गांधी,बिजेंद्र सागरपुर ,विजय शर्मा और राकेश सूरी भी मौजूद रहे।