Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद: स्वर्गीय खड़क सिंह बोहरे जी की याद में गांव डींग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था के सौजन्य से आज गांव डींग में मंदिर वाली पंचायत वाटिका में स्वर्गीय खड़क सिंह बोहरे जी की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ शीला भगत ने अपने कर कमलों से रिबन काटकर किया। स्वर्गीय खड़क सिंह बौहरे जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर डॉ शीला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान अनमोल दान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने कहा कि स्वर्गीय खड़क सिंह जी बहुत ही अच्छे नेक दिल व सामाजिक इंसान थे। रक्त रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। रक्तदान महादान है। रक्तदान शिविर के मुख्य संयोजक संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने कहा कि रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है।  रक्तदान शिविर में 62 रक्त वीरों ने रक्तदान किया और कहा कि संस्था समय-समय पर लोकहित में कार्य करती रहती है। 

संस्था समय-समय पर लोकहित में स्वास्थ्य जांच शिविर,  रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर, खेलकूद प्रतियोगिता ,जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित, कंबल वितरण, पौधारोपण अभियान, जल संरक्षण अभियान ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,  स्वच्छता अभियान चलाती रहती है। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ,संस्था के महासचिव व रक्तदान शिविर के मुख्य संयोजक सुभाष गहलोत, मुख्य सचिव देवी चरण, पंकज कौशिक, विष्णु मलिक ,मुख्याध्यापक समर देशवाल ,पदम सिंह दलाल, गोपाल शास्त्री ,

रघुनाथ शास्त्री, सुधीर गौतम ,पीयूष गौतम, डॉक्टर प्रवेश लांबा ,सुनील शास्त्री , लोकेश शास्त्री, सुंदर तेवतिया, निशांत हुड्डा सरपंच दयालपुर ,दीपक डागर समाजसेवी, जिला पार्षद अवतार सारंग , गिर्राज पूर्व सरपंच, विक्रम सिंह, चरण सिंह ,भीम सिंह,ओम दत्त शास्त्री,प्रकाश गहलोत,नवल सिहं धूलिया,रामचरण गहलोत, तेजपाल, जवाहर,गोविंदराम,रामस्वरूप,धर्मवीर,हरिओम,परसराम एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति व जनहित सेवा संस्था की पूरी टीम विशेष रूप से मौजूद थी। 

Related posts

चंडीगढ़: अब हरियाणा में सभी तरह की ट्रैफिक इमरजेंसी के लिए डायल करें ‘112‘

Ajit Sinha

डीजीपी शत्रुजीत ने लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

Ajit Sinha

चिंता, ताजा कोरोना बुलेटिन:फरीदाबाद में कोरोना पॉजिटिव के नए 9 केसों के साथ कुल मरीजों की संख्या 70 हो गई हैं।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x